scorecardresearch
 

दिल्लीः चोरी के शक में पीट-पीटकर नाबालिग लड़के की हत्या

इस मामले को लेकर पुलिस कई एंगल से छानबीन कर रही है. क्योंकि महज चोरी के शक में या चोरी का इल्जाम लगाकर किसी नाबालिग को मौत के घाट उतार देना, मॉब लींचिंग जैसी घटना प्रतीत हो रही है.

Advertisement
X
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

Advertisement

दिल्ली में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां चोरी के शक में एक नाबालिग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस कई एंगल से छानबीन कर रही है. मृतक की पहचान मोहम्मद राजित के रूप में हुई है.

यह वारदात दिल्ली के मुकुंदपुर के भलस्वा डेरी इलाके की है. दरसअल, मोहम्मद राजित नामक किशोर 15 दिन पहले ही बिहार से दिल्ली अपने चाचा जावेद के घर आया था. उसके चाचा मुकुंदपुर के डी ब्लॉक में रहते हैं. उसका शव चाचा के घर के नजदीक ही बरामद हुआ है.

दिल्ली पुलिस की टीम आस-पास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है. पुलिस ने राजित के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बाबू जगजीवन राम हॉस्पिटल भेज दिया है.

आस-पास के लोगों का कहना है कि नाबालिग चोरी करने के लिए एक घर मे घुसा था. जिसके बाद लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. पिटाई से राजित की मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस मामला दर्ज कर इस मामले में अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement