दिल्ली में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां चोरी के शक में एक नाबालिग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस कई एंगल से छानबीन कर रही है. मृतक की पहचान मोहम्मद राजित के रूप में हुई है.
यह वारदात दिल्ली के मुकुंदपुर के भलस्वा डेरी इलाके की है. दरसअल, मोहम्मद राजित नामक किशोर 15 दिन पहले ही बिहार से दिल्ली अपने चाचा जावेद के घर आया था. उसके चाचा मुकुंदपुर के डी ब्लॉक में रहते हैं. उसका शव चाचा के घर के नजदीक ही बरामद हुआ है.
दिल्ली पुलिस की टीम आस-पास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है. पुलिस ने राजित के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बाबू जगजीवन राम हॉस्पिटल भेज दिया है.
आस-पास के लोगों का कहना है कि नाबालिग चोरी करने के लिए एक घर मे घुसा था. जिसके बाद लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. पिटाई से राजित की मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस मामला दर्ज कर इस मामले में अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है.