राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में बेखौफ अपराधियों ने शनिवार की सुबह गृह मंत्रालय के ऑडिटर की घर में घुसकर हत्या कर दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना जैतपुर थानांतर्गत ओमनगर की है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.
जानकारी के अनुसार ओम नगर के ई ब्लॉक निवासी 45 वर्षीय आनंद कुमार सिंह गृह मंत्रालय में वरिष्ठ ऑडिटर के पद पर कार्यरत थे. परिजनों के अनुसार शनिवार की सुबह आनंद कमरे में मृत मिले. परिजनों ने घटना की सूचना तत्काल 100 नंबर पर फोन कर पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची दिल्ली पुलिस ने आनंद के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मृतक आनंद कुमार सिंह का पहचान पत्र
बढ़ते अपराध के मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात कर बिगड़ती कानून-व्यवस्था और बढ़ते अपराध का मुद्दा उठाया था.