राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में एक ट्यूशन पढ़ाने वाले शख्स की पीट-पीट कर हत्या कर दिए जाने की घटना सामने आई है. मृतक की पहचान राजकुमार के रूप में हुई है. घटना गत सोमवार की बताई जा रही है. आरोप है कि राजकुमार एक महिला को ब्लैकमेल कर रहा था. वह करीब दो साल पहले राजकुमार के पास ट्यूशन पढ़ने जाती थी. तब दोनों की दोस्ती हो गई थी. इसी दौरान के कुछ फोटो व वीडियो उसके पास थे.
बताया जाता है कि उसकी शादी के बाद भी राजकुमार ने उसका पीछा नहीं छोड़ा. इसकी जानकारी उसके पति को हो गई. पति ने अपने एक साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया. जिस समय राजकुमार की हत्या की गई, उस समय वह महिला भी मौके पर मौजूद थी.
पुलिस ने जांच के बाद महिला ज्योति, उसके पति सचिन और विजय नामक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उपायुक्त जसमीत ने हत्या का खुलासा किया. उन्होंने इस हत्या के पीछे ब्लैकमेलिंग का एंगल बताया.
यह भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडाः पैसे के लेनदेन को लेकर भिड़े 3 कारोबारी, शूटआउट में 2 की मौत 1 घायल
जानकारी के मुताबिक राजकुमार परिवार के साथ वेस्ट विनोद नगर में रहता था. वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के साथ ही ट्यूशन भी पढ़ाता था. गत सोमवार को गाजीपुर में रहने वाली ज्योति ने फोन कर उसे घर के पास बुलाया था. जिसके बाद वह अपने भाई सोनू को शाम तक आने की बात कहकर मोटर साइकिल से निकल गया.
सोनू ने बताया कि रात में उसे लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल से सूचना मिली थी कि राजकुमार को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है. वह अस्पताल पहुंचा तो उपचार के दौरान राजकुमार की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- गैंगस्टर प्रसाद पुजारी की मां गिरफ्तार, वसूली गिरोह चलाने में करती थी मदद
पुलिस ने सोनू की तहरीर पर मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू की. आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद पूरा मामला खुल गया. पूछताछ में पता चला कि राजकुमार, ज्योति को ब्लैकमेल कर रहा था. इससे परेशान होकर सचिन ने विजय के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची.
सचिन के कहने पर ज्योति ने फोन कर उसे आशीर्वाद अपार्टमेंट बुलाया. जैसे ही राजकुमार पहुंचा, यहां ज्योति के सामने ही सचिन और विजय ने लाठी-डंडों से उसे पीटना शुरू कर दिया. राजकुमार बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ा. इसके बाद आरोपित वहां से भाग गए. एक स्थानीय नागरिक दीपक कुमार ने राजकुमार को अस्पताल पहुंचाया था.