दिल्ली में इन दिनों दिन-दहाड़े लूट की तस्वीरें आम हो गई हैं. दिल्ली के नारायणा इलाके में ही एक ऐसी तस्वीर देखने को मिली. ये तस्वीरें बयान करती हैं कि बदमाशों के दिल में दिल्ली पुलिस का जरा भी खौफ नहीं. हालांकि वारदात को अंजाम देने वाले एक बदमाश सोनू शर्मा को शनिवार को जहांगीरपुरी इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया है.
दिल्ली के सबसे व्यस्तम फ्लाई ओवर में से एक नारायण फ्लाईओवर ब्रिज पर 2 बंदूकधारी बदमाशों ने पहले कार सवार बिजनसमैन को रोका. फिर भारी ट्रैफिक के बीच सड़क पर पैसों से भरा बैग लूटने लगे.
कार में सवार ने लूट का विरोध किया तो बदमाशों में से एक ने बिजनेस मैन पर बंदूक तान दी. कार में सवार दो लोग भी बदमाशों से लोहा लेने की कोशिश करते रहे. इन सबके बीच वहां से गुजर रहे एक कार सवार ने अपने मोबाइल में लूट की तस्वीरों को अपने मोबाइल में कैद कर लिया.
पुलिस के मुताबिक यह वारदात गुरुवार दोपहर के लगभग 3 बजे की है. बहरहाल बिजनेस मैन ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया है कि दोनों बदमाशों ने उसके साथ 70 लाख की लूट के बाद फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और शनिवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जिसका नाम सानू शर्मा है. लेकिन बदमाशों का यूं बीच सड़क पर दिन दहाड़े ट्रैफिक के बीच बंदूक दिखाकर लूट को अंजाम देना ना सिर्फ दिल्ली पुलिस को चुनौती देना है बल्कि दिल्ली वालों में डर भी पैदा करता है.