नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ड्रग्स की बड़ी खेप के साथ एक महिला समेत तीन विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. ये दिल्ली में होने वाली पार्टियों में कॉलेज के छात्र-छात्रों को ड्रग्स की सप्लाई करते थे. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने इनके पास से जो ड्रग्स बरामद की है, उसकी कीमत करीब 30 करोड़ रुपये बताई जा रही है. गिरफ्तार किए गए नशे के सौदागरों की पहचान इमेनुअल, एलेक्स और रोज मैरी के रूप में हुई है.
आरोपी महिला रोज मैरी 25 मई को राजधानी एक्सप्रेस से मुंबई से ड्रग्स लेकर दिल्ली आई थी, तभी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने उसको धर दबोचा. इसके बाद उसकी निशानदेही पर दिल्ली के द्वारका में एक किराए के घर से इमेनुअल और एलेक्स को भी गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान इनके पास से हेरोइन, कोकेन समेत अन्य नशीले पदार्थ मिले हैं.
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के मुताबिक आरोपी महिला युगांडा की नागरिक है, जबकि बाकी दोनों नाइजीरिया के नागरिक हैं. इमेनुअल नाइजीरिया की अंडर 17 फुटबॉल क्लब टीम का सदस्य भी है. ये आरोपी ज्यादातर ड्रग्स दिल्ली में होने वाली पार्टियों और कॉलेज के छात्र-छात्राओं को सप्लाई करते थे.
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का कहना है कि ये तीनों ड्रग्स की सप्लाई के लिए स्थानीय लोगों का इस्तेमाल करते थे. लिहाजा इस गोरखधंधे के लोकल मॉड्यूल की तलाश की जा रही है. इस मामले को लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम मुंबई में भी छापेमारी कर रही है.