दिल्ली-एनसीआर में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि हाई अलर्ट के बीच भी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. मामला गाजियाबाद के कोतवाली थाना क्षेत्र के नुसरतपुरा इलाके का है, जहां खाद्य तेल और घी व्यापारी की लूट के बाद हत्या की गई. व्यापारी को तीन गोलियां मारी गईं, जबकि बदमाशों ने कई हवाई फायरिंग भी की हैं.
अपाचे बाइक पर सवार दो बदमाशों ने बुधवार देर रात व्यापारी के घर के ठीक सामने कई बार हवाई फायरिंग की और फिर व्यापारी को गोलियों से भून दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद बेखौफ बदमाश मौके से फरार हो गए. घायल व्यापारी को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद सैकड़ों व्यापारी अस्पताल पहुंचे और घटना पर नाराजगी जाहिर की. खाद्य तेल व्यापारियों के साथ कई अन्य व्यापारी संगठनों ने गुरुवार को बंद बुलाने का ऐलान किया है. वहीं पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है.
दरअसल, गाजियाबाद के कोतवाली इलाके में पीड़ित व्यापारी बुधवार देर शाम अपनी दुकान बंद करके घर जा रहे थे. जैसे ही वो घर के बाहर पहुंचे तो उनकी बेटी ने दरवाजा खोला, लेकिन इस बीच तीन बदमाश बाइक पर आए और ताबड़तोड़ हवाई फायर शुरू कर दी. बदमाशों ने उनके साथ खड़े दो कर्मचारियों और उनकी बेटी को हथियार दिखाकर डराया और घर के अंदर भेज दिया. बदमाशों के निशाने पर व्यापारी का बैग था.
बताया जा रहा है कि बैग में करीब 7 लाख रुपये थे, जिसे बदमाश लूटना चाहते थे. हालांकि मृतक व्यापारी ने बदमाशों का विरोध किया और बदमाशों से लोहा लेने की कोशिश की लेकिन बदमाशों ने उनपर गोली चला दी. इस बीच डर की वजह से व्यापारी की बेटी ने शोर भी मचाया लेकिन बदमाश नहीं रूके. उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग की जिसमें व्यापारी को तीन गोलियां लगीं और वो बदमाश व्यापारी से बैग लूटकर मौके से फरार हो गए.
एक तरफ भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते दिल्ली और आसपास के इलाकों में हाई अलर्ट है, चाकचौबंद सुरक्षा व्यवस्था का दावा किया जा रहा है. सभी जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन ऐसे में बदमाशों ने करीब आधा दर्जन राउंड फायरिंग की और लूटपाट करके फरार हो गए.
इसी बात से गुस्साए व्यापारियों ने गुरुवार को बंद का ऐलान किया और गाजियाबाद के बाजा पूरी तरह से बंद रहें, वहीं व्यापारियों का कहना हैं कि शहर के व्यापारियों के साथ हो रही अपराधिक वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. यहां बदमाशों के निशाने पर व्यापारी हैं. हालांकि पुलिस दावा कर रही है कि मामले की जांच जारी है, जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.