scorecardresearch
 

Crime Capsule: गवाही देने आए किन्नर पर जानलेवा हमला, कोर्ट के पास फायरिंग

गुरुग्राम कोर्ट में गवाही देने आए एक किन्नर पर जानलेवा हमला हुआ है. जहां घटना हुई है, वहां से महज 100 मीटर की दूरी पर पुलिस नाका है. हमले के बाद हालत गंभीर बनी हुई है.

Advertisement
X
पुलिस ने बरामद कर लिया है कारतूस (तस्वीर- आज तक)
पुलिस ने बरामद कर लिया है कारतूस (तस्वीर- आज तक)

Advertisement
  • कोर्ट पहुंचने से पहले ही हुआ हमला
  • किन्नरों के दो गुटों में चल रही है तकरार

हरियाणा के गुरुग्राम कोर्ट में गवाही देने आ रहे एक किन्नर पर दिनदहाड़े गोली चलाने का मामला सामने आया है. मीनू नाम की एक किन्नर कोर्ट में गवाही देने के लिए गुरुग्राम आई थी लेकिन कोर्ट में पहुंचने से पहले ही बाइक सवार तीन बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.

घायल होने के बाद किन्रर को शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिस जगह पर उसे गोली मारी गई है, वहां से महज 100 मीटर की दूरी पर पुलिस की बैरिकेडिंग थी. मीनू किन्नर पर साल 2018 में अपने साथी किन्नर रजनी की हत्या के आरोप थे जिसमें मीनू किन्नर अभी कुछ वक्त पहले ही जेल से जमानत पर रिहा हुई थी.

Advertisement

गुरुग्राम पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. यह घटना शहर के राजीव चौक की है. किन्नरों के दो समूहों की झड़प इसे बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक साल 2018 में खेड़की दौला से लगते इलाकों में पैसों की उगाही को लेकर रजनी किन्नर और मीनू किन्नर गुट में रंजिश चली आ रही थी.

यह भी पढ़ें: किन्नर ने किया प्रेमी का कत्ल, 3 सप्ताह बाद ड्रम में मिली लाश

पुराने वक्त से चली आ रही है रंजिश

रंजिश के चलते मीनू ने 2018 में रजनी की गोली मार कर हत्या कर दी थी. इसी मामले में बीता काफी समय जेल में बिताने के बाद मीनू किन्नर कुछ ही दिन पहले जेल से जमानत पर बाहर आई थी. कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि मीनू किन्नर पर यह जानलेवा हमला मृतका रजनी किन्नर गुट ने अंजाम दिया है. बहरहाल पुलिस ने मीनू किन्नर के साथ आए अन्य किन्नरों के बयान पर जांच शुरू कर दी है.

फरीदाबाद में पार्क में घूम रहे युवक पर चाकू से हमला

फरीदाबाद में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. ऐसा ही एक ताजा मामला बुधवार डबुआ इलाके के लेजर वैली पार्क में देखने को मिला. जब एक युवक इवनिंग वॉक कर रहा था कि तभी उसे पीछे से किसी ने चाकू घोंप दिया.

Advertisement

आरोपी अपने बटनदार चाकू को उसकी पीठ में ही छोड़कर फरार हो गया. आनन-फानन में सैर कर रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित युवक को फरीदाबाद के सिविल अस्पताल बादशाह खान में भर्ती कराया , जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: किन्नर हत्याकांडः किन्नर रवीना आरोपी को भी बनाना चाहती थी किन्नर

दिल्ली किया गया रेफर

युवक घूम रहा था तभी अज्ञात शख्स ने इसके पीठ पर बटन दार कांटे वाले चाकू से हमला कर दिया. चाकू कांटेदार होने के चलते उसकी पीठ में ही फंस गया और निकल नहीं पाया जिसके बाद चाकू मारने वाला शख्स मौके से फरार हो गया. चाकू लगने के बाद घायल युवक जमीन पर गिर गया.

घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को पहले एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जिसके बाद उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया. युवक अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है. घायल युवक के भाई के बयान पर शिकायत दर्ज कर ली गई है. युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.

Advertisement
Advertisement