दिल्ली एनसीआर में अवैध हथियारों की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से 15 पिस्टल बरामद हुई हैं. ऐसे ही फरीदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक शातिर को धरदबोचा. जिसके पास से तीन राइफल और एक पिस्टल समेत कई हथियार मिले हैं.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को खबर मिली थी कि हथियारों का एक तस्कर दिल्ली में अवैध हथियारों की एक बड़ी खेप लेकर आ रहा है. इसी सूचना के आधार पर स्पेशल सेल की टीम हरकत में आ गई. टीम ने नंदनगरी इलाके में छापा मारकर सुरेश नामक शख्स को धरदबोचा.
पुलिस ने सुरेश के पास से 15 पिस्टल बरामद की. पुलिस को शक है कि हथियालों की ये खेप दिल्ली एनसीआर के बड़े बदमाशों को सप्लाई की जानी थी. पुलिस अब पकड़े गए तस्कर से पूछताछ कर रही है.
उधर, दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जो एनसीआर में अवैध हथियारों की सप्लाई करता था. पुलिस ने उस शातिर के कब्जे से 3 राइफल, एक पिस्टल और 18 कारतूस बरामद किए हैं.
पुलिस के मुताबिक इस तस्कर का नाम मुबारक है. इसका एक साथी दबिश के दौरान फरार हो गया. जिसका नाम जीतू उर्फ जितेंद्र बताया जा रहा है. पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि आरोपी ने एनसीआर के फरीदाबाद, गुड़गांव, नोएडा, दिल्ली, और पलवल में जीतू के साथ मिलकर करीब 60-70 राइफल, देशी कट्टे, पिस्टल और करीब 500 कारतूस बेचें हैं.
पुलिस का दावा है कि ये लोग मथुरा जिले के कोसी इलाके में उटावड नंगला से हथियार लेकर आगे सप्लाई करते थे. पुलिस की मानें तो कोसी का ये गांव अवैध हथियारों के लिए जाना जाता है. वहां घरों में फेक्ट्रियां लगी हैं. अगर वहां पुलिस जाती है, तो गांव के लोग फायरिंग करते हैं. आरोपी युवक भी उसी गांव के रहने वाले हैं.