राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में बेहद शातिर अंदाज में मोबाइल चोरी करने वाले एक शातिर गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. गिरोह के पास से पुलिस ने चोरी के 150 मोबाइल और 5 पिस्टल भी बरामद किए हैं.
नोएडा सेक्टर 58 थाने की पुलिस ने गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. हालांकि पुलिस का कहना है कि इस गिरोह में 800 से ज्यादा सदस्य हैं. पुलिस गिरफ्तार सदस्यों से पूछताछ कर रही है और इनके नेटवर्क को खंगाल रही है.
पुलिस के मुताबिक, इस गिरोह के चोर बाइक पर सवार होकर झपटमार की तरह आते हैं और मोबाइल पर बात कर रहे लोगों के हाथ से मोबाइल छीनकर फरार हो जाते हैं. मोबाइल चोरों की दुनिया मे इन्हें चोरों का राजा कहते हैं.
नोएडा और आस-पास के इलाकों में इन मोबाइल चोरों का जबरदस्त आतंक है. यह गिरोह लोगों के जेब और कारों से महंगे मोबाइल चुराकर उनके आईएमईआई नंबर बदल कर मोबाइल को बेच दिया करते थे.
सीनियर सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र शर्मा ने आसिफ और जमाल नाम के गिरोह के दो मास्टरमाइंड को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. उनके कब्जे से चोरी के 150 मोबाइल बरामद किए. साथ ही उनके कब्जे से 5 पिस्टल भी बरामद हुए हैं. लोगों को हथियार दिखाकर भी ये झपटमार मोबाइल लूट लेते थे.
पुलिस ने बताया कि दिल्ली नोएडा सहित एनसीआर के अलग-अलग इलाकों से चोरी किए गए मोबाइल को दूसरे राज्यों में बेच दिया करते थे. इनके चोरी करने और चोरी के मोबाइलों को खपाने का तरीका बहुत अलग था.
पुलिस के मुताबिक, यह बदमाश दिल्ली और एनसीआर के चोर और लुटेरों से मोबाइल खरीदते भी थे और उनका IMEI नंबर बदलकर उन्हें दूसरे राज्यों में बेच देते थे. ऐसा वे पुलिस की गिरफ्त में आने से बचने के लिए करते थे.
हालांकि सर्विलांस के जरिए ही यह पुलिस के शिकंजे में आए. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश बुलंदशहर के रहने वाले हैं और पूरे देश में इनका नेटवर्क है. पुलिस गिरोह के अन्य चोरों की तलाश में जुट गई है.