scorecardresearch
 

गर्लफ्रेंड पर था बेवफाई का शक, सरेआम कर दी हत्या

दिल्ली के नेताजी सुभाष प्लेस में मिली युवती का लाश का राज खुल चुका है. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए मृतका के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, प्रेमी को अपनी प्रेमिका पर किसी और के साथ संबंध रखने का शक था, जिसके चलते उसने अपनी गर्लफ्रेंड को मौत की नींद सुला दिया.

Advertisement
X
पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है

Advertisement

दिल्ली के नेताजी सुभाष प्लेस में मिली युवती की लाश का राज खुल चुका है. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए मृतका के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, प्रेमी को अपनी प्रेमिका पर किसी और के साथ संबंध रखने का शक था, जिसके चलते उसने अपनी गर्लफ्रेंड को मौत की नींद सुला दिया.

मामले का खुलासा तब हुआ, जब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपी की पहचान इमरान के रूप में हुई है. पकड़े जाने के बाद इमरान ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने पुलिस को बताया कि उसे शक था कि उसकी गर्लफ्रेंड का किसी और से संबंध है. इसी बात से खफा होकर उसने इस हत्याकांड को अंजाम दिया.

नार्थ ईस्ट दिल्ली के डीसीपी अजित सिंगला ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने एक मुखबिर की सूचना पर आरोपी को को गिरफ्तार किया है. वह भागने की फिराक में था. पूछताछ में आरोपी कबूल कर रहा है कि उसने खुद लड़की की गला दबाकर हत्या की है.

Advertisement

डीसीपी के मुताबिक आरोपी इमरान चौहान बांगर इलाके का रहने वाला है. पुलिस ने उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है.

Advertisement
Advertisement