दिल्ली में एक लड़की की सड़ी गली लाश मिलने से सनसनी फैल गई. लाश एक बंद कमरे से बरामद की गई. जिसकी सूचना पास पड़ोस के लोगों ने बदबू आने पर पुलिस को दी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
दिल्ली के न्यू अशोक नगर में उस वक्त लोग दहल गए, जब वहां एक कमरे में करीब 30 वर्षीय युवती की लाश मिली. दरअसल, पड़ोसियों को उस कमरे से बदबू आ रही थी. जबकि कमरा बंद था.
इसी बात से परेशान होकर किसी अनहोनी की आशंका के चलते स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर जाकर जब कमरे का दरवाजा खोला तो अंदर का मंजर देखकर पुलिस वाले भी हैरान रह गए.
कमरे में लड़की की सड़ी गली लाश पड़ी थी. यही वजह थी कि वहां से तेज दुर्गंध आ रही थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. हालांकि लड़की की पहचान नहीं हो पाई है.
लड़की की हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है. वह किराए के मकान में रह रही थी. पुलिस मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की छानबीन कर रही है. आस-पास के लोग इस घटना से सहमे हुए हैं.