scorecardresearch
 

दिल्लीः बाइक सवारों पर चलाई गोली, मामले की जांच में जुटी पुलिस

दिल्ली में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. शहदरा के न्यू उस्मानपुर इलाके का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक बंदूक लेकर बाइक सवार दो लोगों को दौड़ा रहा है. इसमें एक आदमी घायल हो गया. बहरहाल, पुलिस ने केस दर्ज मामले में छानबीन शुरू कर दी है.

Advertisement
X
उस्मानपुर में फायरिंग में एक घायल (फोटो-वीडियो ग्रैब)
उस्मानपुर में फायरिंग में एक घायल (फोटो-वीडियो ग्रैब)

Advertisement

  • गली में बाइक सवार 2 लोगों को दौड़ाता दिख रहा युवक
  • एक शख्स घायल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

दिल्ली में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. शहदरा के न्यू उस्मानपुर इलाके का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक बंदूक लेकर बाइक सवार दो लोगों को दौड़ा रहा है. इसमें एक आदमी घायल हो गया. बहरहाल, पुलिस ने केस दर्ज मामले में छानबीन शुरू कर दी है.

फुटेज में दिख रहा है कि बाइक सवार दो लोग तेजी गली से गुजर रहे हैं, लेकिन एक शख्स उनका पीछा करते हुए उनके पास आ जाता है, जिस कारण बाइक सवार गली को मोड़ पर गिर जाते हैं और इस बीच दोनों में मारपीट होती है. बाद में आरोपी वहां से चला जाता है.

Advertisement
क्यों बैखोफ हैं बदमाश

इससे पहले दिल्ली पुलिस ने द्वारका के ककरोला में हुई सनसनीखेज हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. हत्या कुख्यात नंदू गैंग के शूटर नकुल सांगवान ने की थी. इस हत्या की सीसीटीवी फुटेज ने सनसनी मचा दी थी.

इस गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने एक और हत्या का मामला भी सुलझा लिया. पुलिस का कहना है कि क्रिमिनल इंटेलीजेंस और पुलिस के डोजियर की मदद से नकुल की पहचान की गई. ये पहले भी एक बार अंतरिम जमानत लेकर भाग चुका है.

दिल्ली में जिस तरह से अपराध बढ़ रहा है, दिल्ली पुलिस अपने एक्शन में तेजी ला रही है और ताबड़तोड़ आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है. पुलिस के कई अपराधियों के पकड़े जाने के बाद भी अपराधी क्यों बेखौफ वारदात को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस को इसकी तह में जाना होगा.

Advertisement
Advertisement