दिल्ली के उस्मानपुर इलाके में एक बच्चे की जश्न के दौरान गोली लगने से मौत हो गई. इलाके के लोगों ने गली में नए साल का जश्न मनाने के लिए डीजे लगवाया था. डीजे पर नाचते इन्हीं लोगों के बीच 10 साल का मासूम रेयान भी था. अपने भाइयों और दोस्तों के साथ वो भी जश्न में शामिल था. रेयान डीजे से कुछ दूरी पर ही खड़ा सबको देख रहा था कि अचानक गोली चलने की आवाज आई. गोली की आवाज सुन लोग एकदम से भागे और चारों ओर अफरा-तफरी मच गई.
इसी बीच, लोगों ने खून से लथपथ रेयान को नीचे गिरा हुआ देखा. रेयान को गोली लगी थी. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. रेयान के 3 और भाई भी वहीं मौजूद थे. उसका भाई शहजाद भी जश्न में शामिल था. पुलिस के मुताबिक जश्न के दौरान ही फायरिंग की गई जिसमें एक गोली रेयान को जा लगी. फिलहाल पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है.
एक दूसरी घटना में वेलकम इलाके में गोली चलने से 12 साल का एक लड़का घायल हो गया. नजदीक के अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है जो अब खतरे से बाहर बताया जा रहा है. शुरुआती जांच के मुताबिक, कुछ लोग अपने घर की सीढ़ियों पर नए साल की पार्टी मना रहे थे, तभी किसी अज्ञात शख्स ने उन पर गोलियां चला दीं. निशाने पर 12 साल का लड़का आ गया जिसे लोग तुरंत अस्पताल लेकर भागे.