दक्षिण पूर्व दिल्ली के जामिया नगर इलाके में ओखला के आप विधायक अमानतुल्ला खान पर अज्ञात लोगों के एक समूह ने हमला कर दिया. इस हमले में विधायक घायल हो गए.
पुलिस को दर्ज कराई गई शिकायत में ओखला के आप विधायक अमानतुल्ला खान ने बताया कि शुक्रवार की शाम करीब साढ़े छह बजे वे अपने कुछ पड़ोसियों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ घर लौट रहे थे. तभी अचानक होली फेमिली अस्पताल के पास कुछ अज्ञात लोगों ने उन पर लाठी डंडों से हमला कर दिया.
इस हमले में विधायक को चोटें भी आई हैं. इस घटना के लेकर आम आदमी पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं में भी रोष है. पुलिस ने इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पुलिस अब मामले की जांच कर हमलावरों को तलाश रही है.
इनपुट- भाषा