दिल्ली में तेज रफ्तार से आ रही दो कारों ने एक महिला को कुचल डाला. दोनों कारों के बीच रेस हो रही थी. घटना के बाद पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. हालांकि, इस मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
घटना दिल्ली के साकेत इलाके की है. 26 वर्षीय वर्नीता मदनगीर इलाके में रहती है. घटना के समय वह बस स्टैंड पर बस से नीचे उतरी थी. तभी पीछे से तेज रफ्तार पर आ रही महिंद्रा एक्सयूवी और स्कॉर्पियो ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. और दोनों कार वहां से भाग निकली. मौके पर मौजूद लोगों ने पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया.
वर्नीता को पहले पीएसआरआई अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन हालत बिगड़ने पर उसे एम्स के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों ने बताया, पीड़िता कि हालत बेहद गंभीर बनी हुई है. उसे काफी गहरी चोटें आई हैं. इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी जांच के लिए घटनास्थल पहुंची.
पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल के आसपास कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं है. लेकिन सड़क के दोनों तरफ इमारतों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से गाड़ियों कि पहचान की जा रही है. पुलिस को शक है कि हादसे के वक्त ये दोनों कारें रेस लगा रही थी. पुलिस अभी आरोपियों की तलाश कर रही है.