scorecardresearch
 

'जेल से आने दो अगली बारी तुम्हारी है', पालम में अपने परिवार के 4 लोगों की हत्या करने वाले ने कजिन को दी धमकी

दिल्ली के पालम इलाके में अपने ही परिवार के 4 लोगों की हत्या करने वाले शख्स ने अपने चचेरे भाई को जान से मारने की धमकी दी थी. आरोपी के चचेरे भाई ने बताया कि जब वह जेल से बाहर आएगा तो उसकी बारी होगी. पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

दिल्ली के पालम इलाके में एक युवक ने धारदार हथियार से अपने माता-पिता, दादी और एक बहन की हत्या कर दी. आरोपी युवक नशे का आदी है. पुलिस ने जब उसे गिरफ्तार किया तो उसने अपने चचेरे भाई को भी जान से मारने की धमकी दी थी. वारदात को अंजाम देने के बाद जब 25 वर्षीय केशव भागने की फिराक में था, तो उसके चचेरे भाई कुलदीप सैनी (26) ने ही उसे पकड़ा था और पुलिस को सौंप दिया था. उसे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं था और कुलदीप को धमकी भी दी थी कि "जब मैं जेल से बाहर आऊंगा तो तुम्हारी बारी होगी." 

Advertisement

पुलिस ने बताया कि केशव नशे का आदी है और उसने मंगलवार रात 10 बजे साउथ वेस्ट दिल्ली के पालम इलाके में अपने घर पर माता-पिता के साथ अपनी बहन और दादी की कथित तौर पर हत्या कर दी. आरोपी के चचेरे भाई कुलदीप सैनी ने बताया कि केशव का परिवार एक ही बिल्डिंग के अलग-अलग फ्लोर पर रहता था. रात करीब 10 बजे मैंने अपनी चचेरी बहन को मेरा नाम पुकारते और मदद के लिए चिल्लाते हुए सुना. जब मैं ऊपर गया तो मैंने देखा कि मैन गेट के ठीक बाहर का गेट बंद था और वहां सन्नाटा था. उन्होंने कहा, "मैंने दरवाजा खटखटाया और केशव से खोलने के लिए कहा, लेकिन उसने जोर देकर कहा कि मैं चला जाऊं क्योंकि यह उसका पारिवारिक मामला है."  

आरोपी ने मुझे भी दी थी धमकी: चचेरा भाई

Advertisement

कुलदीप ने आगे बताया कि उन्होंने देखा कि केशव स्कूटर पर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उसे पकड़ लिया और उसे पुलिस को सौंप दिया. सैनी ने कहा, "जब पुलिस उसे ले जा रही थी, तो उसने मुझसे कहा कि वह 10 से 15 साल जेल में रहेगा और जब वह जेल से बाहर रहेगा तो वह मुझे मार डालेगा." जब मेरे माता-पित ने लोहे की जाली काटकर घर का मैन दरवाजा खोला तो अपनी दादी और बहन का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था. वहीं केशव के माता-पिता का शव वॉशरूम में मिला. केशव नशे के लिए पैसे की मांग को लेकर अपने परिवार से मारपीट करता था. सैनी ने कहा कि मंगलवार को भी उसकी मां से बहस हुई थी. उन्होंने यह भी कहा कि केशव का आपराधिक इतिहास रहा है. 

बेंगलुरु में काम करता था आरोपी

करीब पांच साल पहले, वह बेंगलुरु में काम कर रहा था और वहां दस्तावेजों की चोरी के लिए मामला दर्ज किया गया था. वह एक एटीएम डकैती में भी शामिल था और करीब डेढ़ साल तक तिहाड़ जेल में बंद रहा था. बीते 3 नवंबर को उसने अपनी दादी से पैसे मांगे, लेकिन उसने मना कर दिया, जिसके बाद केशव ने पहली मंजिल से इन्वर्टर की बैटरी चुरा ली और अपने तीन दोस्तों के साथ चला गया. सैनी ने कहा कि यह घटना एक सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई और पालम पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. 

Advertisement

नशे का आदी था आरोपी 

सैनी ने कहा, "मेरी दादी दो दिन पहले दूसरी मंजिल पर शिफ्ट हो गई थीं और उन्होंने मुझसे कहा था कि वह कुछ महीनों में वापस आ जाएंगी, लेकिन उनकी भी मौत हो गई." इस वारदात के बाद मृतकों का पोस्टमार्टम दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में किया गया था. एक रिश्तेदार ने बताया कि यह घटना पहले से ही तय थी. मुझे रात करीब 10 बजकर 20 मिनट पर फोन आया कि केशव ने अपने परिवार के सदस्यों की हत्या कर दी. मैं बुराड़ी में अपने घर से यहां पहुंचा. हमने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा होगा. वह एक ड्रग एडिक्ट था और पैसे को लेकर अपने परिवार के सदस्यों से लड़ता था. उसे दो बार नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती भी कराया गया था. 

'सामूहिक मर्डर पहले से ही नियोजित था'

उन्होंने कहा कि हमें शक है कि ये पूर्व नियोजित था. उसने पहले अपनी दादी को मार डाला. बाद में उसने अपने पिता को मार डाला, जोकि रात 8 बजे के आसपास घर आए थे. जबकि उसकी मां करीब 8.45 बजे आई तो उसने उन्हें भी मारा. बाद में करीब 9.30 बजे घर पहुंची उसकी बहन उर्वशी की हत्या की. उन्होंने आरोप लगाया कि केशव दो बैग पैक करके भागने के लिए तैयार थे. एक में उसने कपड़े और दूसरे में आधार कार्ड, चेकबुक समेत अन्य दस्तावेज तैयार कर रखे थे. एक अलमारी का ताला टूटा हुआ था और उसमें तोड़फोड़ की गई थी. उन्होंने कहा कि मैंने सुना था कि करीब दो-तीन दिन पहले एक शख्स केशव के चचेरे भाई से बात कर रहा था कि उसे फिर से नशा मुक्ति केंद्र में भेजने की जरूरत है नहीं तो वो या तो सुसाइड कर लेगा या फिर हमें मार डालेगा. 
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement