दिल्ली में एक महिला को उसके मिलने वाले तीन युवकों ने ही अपनी हवस का शिकार बना डाला. पहले आरोपियों ने महिला के बच्चे को जान से मारने की धमकी दी और फिर मिलकर उसके साथ बलात्कार किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
घटना पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके की है. जहां एक 38 वर्षीय महिला अपने परिवार के साथ एक किराए के मकान में रहती है. सोमवार को दिन में महिला के कुछ जानकार उससे मिलने आए थे. उसी दौरान तौसीब नामक युवक ने महिला के साथ छेड़खानी शुरू कर दी.
जब महिला ने विरोध किया तो आरोपी तौसीब, आसिब और हसीब उसके बच्चे को जान से मारने की धमकी देने लगे और फिर मिलकर महिला के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दे डाला. वारदात के बाद आरोपी वहां से चले गए.
इसके बाद पीड़ित महिला ने एक पड़ोसी युवक को सारी आपबीती बताई. युवक महिला को लेकर थाना पांडव नगर पहुंचा, जहां पीड़ित महिला ने गैंगरेप का मुकदमा दर्ज करवाया. पुलिस ने महिला की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.