देश की राजधानी दिल्ली में बेखौफ बदमाश तांडव मचा रहे हैं. ताजा मामला एक पार्क का है, जहां घुमने आए एक युवक का हाथ बदमाशों ने बेहरमी से काट डाला. इस खौफनाक वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी आराम से फरार हो गए. अभी तक इस हमले की वजह पता नहीं चली है.
घटना दिल्ली के भारत नगर थानाक्षेत्र की है. 25 वर्षीय धर्मेंद्र नामक युवक वज़ीरपुर जेजे कॉलोनी स्थित पार्क में रात करीब दस बजे टहलने गया था. तभी कुछ बदमाशों ने बेवजह धर्मेंद्र को पकड़ लिया. जिसके बाद बदमाशों ने देर तक धर्मेंद्र को जमकर पीटा.
इससे भी मन नहीं भरा तो उन बदमाशों ने उसकी गर्दन पर नारियल कटाने वाले दरांत से वार कर दिया. चश्मदीद के मुताबिक, धर्मेंद्र ने जैसे ही खुद की जान बचाने के लिए हाथ आगे बढ़ाया, तभी दरांत उसके हाथ पर लग गई. जिसकी वजह से उसका हाथ कट कर दूर जा गिरा.
इस खौफनाक वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए. खून से लथपथ धर्मेंद्र को देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना उसके घर वालों को दी. परिजनों ने तुरंत पीड़ित को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. परिजनों ने ही इस घटना के बारे में पुलिस को सूचित किया.
परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इस मामले में पुलिस के हाथ अभी भी खाली है. बता दें कि भारत नगर थाना क्षेत्र में महज दो महीने के भीतर हत्या और हत्या के प्रयास के एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हो चुकें हैं.