देश की राजधानी दिल्ली में लूट और चोरी जैसे वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला बाहरी दिल्ली के थाना कंझावला के रानी खेड़ा गांव का है. जहां बंदूक की नोक पर बदमाशों ने पतंजलि स्टोर पर लूट की और मौके से फरार हो गए. ये पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि दो युवक कैश काउंटर पर आते हैं, फिर अचानक एक युवक हथियार निकालकर दुकानदार को डराता है और साथी बदमाश कैश काउंटर से पैसे निकलकर फरार हो जाता है.
इस संबंध में सेल्समैन की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, पतंजलि स्टोर के कर्मचारियों की मानें तो लुटेरे घी लेने के बहाने स्टोर में आए और मौका पाते ही तमंचे की नोक पर लूटपाट की.
लूटपाट के बाद दुकानदार ने तुरंत पुलिस को 100 नंबर पर कॉल कर घटना की जानकारी दी. ये घटना 12 जुलाई की है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.