दिल्ली के पटेल नगर इलाके में बुधवार सुबह दो समूहों में झड़प हो गया. इस झड़प के दौरान चाकू मारकर एक युवक की हत्या कर दी गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक इस घटना को 6 लोगों ने मिलकर अंजाम दिया है. घटना के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. पुलिस ने भी माना है कि इस घटना को 6 लोगों ने मिलकर अंजाम दिया है.
यह घटना मंगलवार रात 8 बजे की है. बताया जा रहा है कि दो गुटों में कहासुनी हुई जिसके बाद एक ग्रुप के लड़कों ने दूसरे ग्रुप के 3 लड़कों पर चाकू से हमला कर दिया.
हमले के तुरंत बाद आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए. इस घटना की जानकारी पुलिस को तब लगी जब एक राहगीर ने घटना की जानकारी दी. पुलिस देर रात से ही घटना की जांच में जुटी है. अभी तक पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
दिल्ली में इन दिनों अपराधी बेलगाम हो गए हैं. इससे पहले दिल्ली पुलिस ने तीन ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया था जिन पर आरोप है कि उन्होंने एक छोटी सी बात पर अपने ही दोस्त की पीट-पीट कर निर्ममता से हत्या कर दी. झगड़े की वजह सिर्फ यह थी एक दिन गुस्से में पीड़ित विक्रम नाम के शख्स ने अपने दोस्त अंकित की आरटीवी का एक शीशा तोड़ दिया था.
पुलिस के अनुसार घटनास्थल से मिले सबूतों के आधार पर शक विक्रम के दोस्त अंकित पर गया. पुलिस ने जब अंकित को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सारा सच सामने आ गया. अंकित ने पुलिस को बताया कि उसके पास एक आरटीवी है, जब कभी उसका ड्राईवर नहीं आता था तो विक्रम ही आरटीवी चलाता था. विक्रम शराब पीने का आदी था, और अक्सर नशे में रहता था.