scorecardresearch
 

दिल्ली में पालतू कुत्ते ने बच्ची को बुरी तरह नोचा, हालत गंभीर

दिल्ली के एक पार्क में शाम के वक्त घूमने गई बच्ची पर एक पालतू कुत्ते ने हमला कर दिया. इस हमले में कुत्ते ने बच्ची को बुरी तरह नोंच डाला. जिसकी वजह से उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. दिल्ली के एक निजी अस्पताल में बच्ची का इलाज चल रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement
X
पीड़ित कशिश और हमला करने वाला कुत्ता
पीड़ित कशिश और हमला करने वाला कुत्ता

दिल्ली के एक पार्क में शाम के वक्त घूमने गई बच्ची पर एक पालतू कुत्ते ने हमला कर दिया. इस हमले में कुत्ते ने बच्ची को बुरी तरह नोंच डाला. जिसकी वजह से उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. दिल्ली के एक निजी अस्पताल में बच्ची का इलाज चल रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

यह वारदात सोमवार की शाम को मालवीय नगर के एक पार्क में हुई. वहीं के रहने वाले करण सिंह रोज की तरह अपने कुत्ते को टहलाने के लिए पार्क में गए थे. तभी पास से गुजर रही दो बच्चियों पर उनके कुत्ते ने हमला बोल दिया. एक बच्ची ने तो साइड में हो कर अपनी जान बचा ली लेकिन आठ साल की दूसरी बच्ची कशिश कुत्ते के चंगुल में आ गई और कुत्ते ने उसे नोच खाया.

इस दौरान कुत्ते के मालिक करण सिंह ने कशिश को कुत्ते से बचाने की भरपूर कोशिश की लेकिन कुत्ते के सामने उनकी एक नहीं चली. बच्ची की चीख और कुत्ते के मालिक की आवाज़ सुनकर आसपास के लोग लाठी डंडे लेकर दौडे तब जाकर बच्ची की जान बच पाई. हालांकि बच्ची को बचाने में कुत्ते के मालिक को भी मामूली चोट आई है.

खून से सनी बच्ची को पास के ही मदनमोहन हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद साकेत स्थित मैक्स हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया. कशिश की इलाज करने वाले डॉक्टर के मुताबिक बच्ची की हालात गंभीर है. उसे पेट, पैर और पीठ में कुत्ते ने बुरी तरह से नोंच खाया है. उनका कहना है कि अभी बच्ची का एक ऑपरेशन करना होगा क्योंकि उसकी रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट है.

कशिश के इलाज का खर्च अभी तक कुत्ते के मालिक करण सिंह उठा रहे हैं. वैसे भी पीड़ित बच्ची का परिवार काफी गरीब है. उसके पिता मालवीय नगर में ही धोबी का काम करते हैं. इस घटना के बाद मालवीय नगर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. इस हादसे के बाद कई नागरिकों ने कुत्तों को पार्क में लाने पर आपत्ति भी जताई है.

Advertisement
Advertisement