scorecardresearch
 

दिल्ली: यह जेबकतरा गैंग 'मशीन' से कराता था बसों में मोबाइल चोरी

पुलिस के मुताबिक, इस गैंग के 5-6 सदस्य एकसाथ किसी बस में सवार होते थे, जबकि कुछ सदस्य बस के आगे पीछे बाइक पर चलते थे. इसके बाद मशीन शिकार की जेब काटता था और मोबाइल चुरा लेता था.

Advertisement
X
मशीन मोबाइल चुराता और टेगबाज को थमा देता
मशीन मोबाइल चुराता और टेगबाज को थमा देता

Advertisement

राजधानी दिल्ली की बसों में जेबकतरों का आतंक दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. पुलिस ने अब एक ऐसे गैंग का भंडाफोड़ किया है, जो अनूठे ठंग से बसों में महंगी मोबाइलें चुराता था. पुलिस ने गैंग के 8 जेबकतरों को गिरफ्तार किया है. जेबकतरों के पास से बेशकीमती 28 मोबाइल भी बरामद किए हैं.

दिल्ली पुलिस की सरिता विहार थाने की पुलिस ने जेबकतरों की इस गैंग का भंडाफोड़ किया है. दरअसल पुलिस को ऐसी जानकारी मिली थी कि इस जेबकतरा गैंग के कुछ सदस्य मथुरा रोड के पास लूटे हुए माल का बंटवारा करने आने वाले हैं.

इसके बाद सरिता विहार पुलिस थाने की एक टीम ने ट्रैप लगाया और जेबकतरों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जब जेबकतरों से पूछताछ की तो उनके चोरी करने का तरीका जानकर पुलिस भी हैरान रह गई.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, इस गैंग के 5-6 सदस्य एकसाथ किसी बस में सवार होते थे, जबकि कुछ सदस्य बस के आगे पीछे बाइक पर चलते थे. इसके बाद मशीन शिकार की जेब काटता था और मोबाइल चुरा लेता था.

दरअसल इन जेबकतरों की भाषा में जो जेब काटता है उसे 'मशीन' कहते हैं और जो मोबाइल फोन लेकर फरार होता है उसे 'टेगबाज' कहते हैं. मशीन नाम का जेबकतरा जेब काटने में एक्सपर्ट होता है. पुलिस की गिरफ्तर में आए 8 जेबकतरों में 7 टेगबाज हैं, जबकि मशीन सिर्फ एक ही है.

जेबकतरों ने बताया कि मशीन जेब काटकर मोबाइल टेगबाज को पकड़ा देता था और टेगबाज बस से उतरकर बाइक पर सवार बदमाशों के साथ फरार हो जाता था. पुलिस ने गिरफ्तार जेबकतरों के पास से दो बाइक भी बरामद की हैं.

Advertisement
Advertisement