डीसीपी दीपक पुरोहित के मुताबिक पकड़े गए तीनों आरोपियों ने ओएलएक्स पर गाड़ी बिकने का एक ऑफर चेक किया. जिसके बाद उन्होंने गाड़ी बेचने वाले शख्स को फ़ोन कर गाड़ी का ट्रायल लेने के लिए बात की.
ट्रायल के बहाने लूट
तीनों आरोपी गाड़ी बेचने वाले शख्स के घर पहुंच गए और गाड़ी का ट्रायल लेने के लिए गाड़ी के मालिक के साथ निकल गए. लेकिन ट्रायल के दौरान हरियाणा के झज्जर पहुंचने के बाद तीनों आरोपियों ने गाड़ी मालिक को खिलौने वाली पिस्टल दिखाकर उसे डराया और गाड़ी से नीचे उतार दिया.
पुलिस ने बताया कि मामले की खोजबीन के दौरान उन्होंने ओएलएक्स को कॉन्टैक्ट करके आरोपियों द्वारा किये गए कॉल से मोबाइल नंबर की डिटेल्स निकालकर उसकी समीक्षा की. जिसके बाद पुलिस टीम ने जयपुर हाईवे से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
बदमाशों के कब्जे से बरामद गाड़ी