दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने दो लोगों को 27 लाख रुपये की नई करेंसी के साथ गिरफ्तार किया है. 2000 रुपये की इस नई करेंसी को मुंबई से दिल्ली लाया गया है. पुलिस ने अजीत पाल सिंह और राजिंदर सिंह नामक शख्स को हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार करके इसे बरामद किया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस को खुफिया एजेंसियों से सूचना मिली थी कि संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन के जरिए 27 लाख रुपये की नई करेंसी लाई जा रही है. पुलिस ने हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से बाहर आते ही अजीत पाल सिंह और राजिंदर सिंह को पैसे सहित गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों ने बताया कि ये पैसे उनके कमाए हैं.
आरोपी अजित पाल सिंह ने क्राइम ब्रांच को बतया कि वो इनकम टैक्स भरता है. वह संजय मालिक नामक शख्स के लिए काम करता है. जो स्टेशन के बाहर कार में बैठा हुआ था. उनके गिरफ्तार होते ही संजय मालिक फरार है. संजय मालिक की हिमाचल प्रदेश में दवा की फैक्ट्री है. अब तक डेढ़ करोड़ रुपये मुंबई से दिल्ली लाए जा चुके हैं.
क्राइम ब्रांच सूत्रों के मुताबिक, हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के बाहर HR12AB 0002 नंबर की गाड़ी इन्हें लेने आई थी. संजय मलिक की बेटी भ 50 लाख रुपये के साथ मौके से फरार हो गई. आरोपियों से पूछताछ के साथ फरार बिजनेसमैन की तलाश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि बिना बैंक स्टाफ के इतना पैसा निकालना संभव नहीं है.