scorecardresearch
 

एसीपी सुसाइडः पांच सवालों के जवाब तलाश रही है पुलिस

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के किसी अफसर की अचानक मौत का यह पहला मामला नहीं है. एसीपी अमित सिंह से पहले भी स्पेशल सेल के कई अफसरों की रहस्यमयी हालात में जान जा चुकी है. अब एसीपी अमित सिंह की खुदकुशी भी स्पेशल सेल के उन्हीं पुलिस अफसरों में शामिल हो गई है, जिनकी मौत ने सबको चौंका दिया था.

Advertisement
X
एसीपी अमित सिंह
एसीपी अमित सिंह

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के किसी अफसर की अचानक मौत का यह पहला मामला नहीं है. एसीपी अमित सिंह से पहले भी स्पेशल सेल के कई अफसरों की रहस्यमयी हालात में जान जा चुकी है. अब एसीपी अमित सिंह की खुदकुशी भी स्पेशल सेल के उन्हीं पुलिस अफसरों में शामिल हो गई है, जिनकी मौत ने सबको चौंका दिया था.

बेहद काबिल अफसर थे एसीपी अमित
अमित सिंह 2008 बैच के DANIPS अधिकारी थे. वो 2 साल पहले ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में आए थे. स्पेशल सेल के तहत वो दक्षिणी-पश्चिमी दिल्ली में तैनात थे. एसीपी अमित सिंह ने इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद से भी ट्रेनिंग ली थी. 2013 में अमित सिंह की शादी सरिता से हुई थी. सरिता डेंटल डॉक्टर हैं और दिल्ली-एनसीआर के हॉस्पिटल में विज़िट करती हैं.

पुलिस के सामने पांच सवाल
अमित सिंह की मौत के बाद पुलिस के सामने पांच अहम सवाल उठ रहे हैं. जिनका जवाब पुलिस के लिए तलाशना बेहद जरूरी माना जा रहा है. यह सवाल हैं कि
1. एसीपी ने खुदकुशी क्यों की?
2. क्या इसके पीछे पत्नी से झगड़ा तो वजह नहीं?
3. कहीं कोई पुरानी रंजिश तो नहीं?
4. नौकरी के दबाव में तो नहीं दी जान?
5. मौके पर मौजूद दो लोग कौन थे, उनका क्या रोल था?

पहले भी हुई अफसरों की संदिग्ध मौत

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में अमित सिंह से पहले कई अफसरों की मौत अब तक राज़ बनी हुई है. स्पेशल सेल में एसीपी रहे राजबीर सिंह की हत्या रहस्यमयी हालात में हुई थी. 2008 में राजबीर की हत्या गुड़गांव में हुई थी. उसके बाद 2013 में स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर बद्रीश दत्त की गुड़गांव में मौत हो गई थी. बद्रीश की मौत से भी अभी तक पर्दा नहीं उठ सका है.

स्पेशल सेल पर सवाल
एसीपी अमित सिंह की खुदकुशी की सही वजह सामने आना बेहद ज़रूरी है. क्योंकि अफसरों की अचानक मौतों से स्पेशल सेल पर भी सवाल उठ सकते हैं. जब तक इस मामले का राज नहीं खुल जाता तब तक लोग स्पेशल सेल को भी शक की नजर से देखते रहेंगे.

Advertisement
Advertisement