दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया की मदद से गाड़ियां चुराने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में पुलिस ने 4 आरोपी गिरफ्तार किए हैं. चोरी की गाड़ियों को आरोपी दूसरे राज्यों में बेच देते थे. इस गिरोह के पास से कई लग्जरी गाड़ियां भी बरामद की गई हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने गाड़ी चुराने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए खुलासा किया कि यह गिरोह गाड़ियां चुराने के लिए पहले फेसबुक पर वीडियो अपलोड करता था. गिरोह के सभी मेंबर एक दूसरे से संपर्क में रहने के लिए व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते थे. आरोपी सभी गाड़ियों को चुराकर नार्थ ईस्ट के राज्यों में बेच देते थे.
पुलिस ने इस गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान दीपक, अमरजीत, महराज और संजीव के रूप में हुई है. आरोपी दीपक और अमरजीत हरियाणा के निवासी हैं, जबकि महराज और संजीव यूपी के रहने वाले हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से 7 लग्जरी गाड़ी और कुछ बाइक, स्कूटर भी बरामद किए हैं.
पुलिस के मुताबिक, यह गिरोह दिल्ली पुलिस से निलंबित कांस्टेबल नरेंद्र से संपर्क में आकर वारदात को अंजाम देता था. आरोपी नरेंद्र अभी फरार है. जिसकी तलाश की जा रही है. फिलहाल केस दर्ज कर पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.