दिल्ली में पुलिस से छिपकर शमशान घाट को अपना ठिकाना बनाने वाले एक गैंग का भंडाफोड़ हुआ है. यह गैंग किसी भी वारदात को अंजाम देकर शमशान में जाकर सो जाता था. पुलिस ने इस गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से एक ओला कैब और कई मोबाइल बरामद किए गए हैं.
जानकारी के मुताबिक, यह मामला दिल्ली के पालम इलाके का है. शमशान भूमि जहां चिताएं जलती हैं, वहीं पुलिस से बचने के लिए एक लूटेरा गैंग आकर डेरा डालता था. फिर सुबह भी यहीं से वारदात करने के लिए निकल जाता था. लुटेरों के इस गिरोह के लिए यह जगह सबसे सुरक्षित बन गई थी.
चोरी और लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद गैंग के सदस्य शमशान की छत पर चैन की नींद सोते थे. बीते दिन एक मामले की जांच के दौरान पुलिस को इस गिरोह की खबर मिली. पुलिस ने शमशान में कार्रवाई के बाद चार आरोपियों को धर दबोचा. इस गिरोह के 2 आरोपी अभी नाबालिग हैं.
बताया जा रहा है कि बीते दिनों इस गिरोह ने एक ओला कैब बुक करवाई थी. इसके बाद बदमाश ड्राइवर के साथ मारपीट करके गाड़ी लेकर फरार हो गए. इस बात की शिकायत पुलिस से की गई. शिकायत मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई. इसी दौरान पुलिस को आरोपियों का सुराग मिला था.
फिल्म धूम की तर्ज पर लूट
बताते चलें कि कुछ महीने पहले ही दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया, जो फिल्म धूम की तर्ज पर बाइक लूट की वारदातों को अंजाम देता था. इस गैंग के सदस्य कॉलेज ड्राप करने वाले युवक हैं. ये सभी जॉय राइड के नाम पर बाइक चुराते थे. वारदात के बाद उन्हें रास्ते में छोड़ भी देते थे.
स्कूल ड्राप आउट थे लुटेरे
दिल्ली पुलिस के मुताबिक पकड़े गए सभी बदमाश स्कूल ड्राप आउट हैं. इन सभी को जॉय राइड, गर्लफ्रेंड और लविश लाइफ स्टाइल की आदत ने अपराधी बना दिया. फिर इन सभी ने अपना गैंग बना लिया. ये लोग दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से मोटर बाइक चुराते थे. ये लोग फिल्मों से टिप्स लेते थे.