गाजियाबाद के एक व्यापारी को एनजीओ संचालिका को पुलिसवाला बनकर धमकाना महंगा पड़ गया. आरोपी दिल्ली पुलिस का सब-इंस्पेक्टर बनकर पीड़िता को धमकी दे रहा था. दिल्ली पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
गिरफ्त में आए आरोपी का नाम हरेंद्र मलिक (40) है. पुलिस के मुताबिक, बीती 14 जुलाई को साउथ-ईस्ट दिल्ली की रहने वाली एनजीओ संचालिका को एक फोन आया. फोन करने वाले शख्स हरेंद्र ने खुद को दिल्ली पुलिस का सब-इंस्पेक्टर बताया और संचालिका से कहा कि वह जल्द ही अपने बैंक के खाते को आधार से लिंक करा लें.
एनजीओ संचालिका ने जब इसके बाबत हरेंद्र से सवाल-जवाब किए तो उसे गुस्सा आ गया और उसने पीड़िता को धमकी देते हुए गाली-गलौज कर डाली. पीड़िता ने फौरन जैतपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई. स्पेशल स्टॉफ टीम ने तफ्तीश शुरू की और जल्द ही आरोपी हरेंद्र को उसके गाजियाबाद स्थित दफ्तर से धर दबोचा.
टीम ने आरोपी के पास से वह फोन भी बरामद कर लिया, जिससे उसने पीड़िता को फोन किया था. पुलिस का कहना है कि आरोपी हरेंद्र की अभी शादी नहीं हुई है और वह अक्सर शराब के नशे में ऐसी हरकतें कर लोगों को परेशान करता था. फिलहाल पुलिस आरोपी की कॉल डिटेल निकलवा रही है ताकि उसके कारनामों का काला-चिट्ठा पुलिस के सामने आ सके.