scorecardresearch
 

दिल्ली: पुलिस ने एनकाउंटर के बाद पकड़े मिर्ची गैंग के बदमाश

शाहदरा जिले में पुलिस ने मिर्ची गैंग के दो शातिर बदमाशों को एक एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है. ये बदमाश लोगों की आंख में मिर्ची झोंक कर उन्हें लूट लिया करते थे.

Advertisement
X
मिर्ची गैंग के शातिर बदमाश
मिर्ची गैंग के शातिर बदमाश

Advertisement

शाहदरा जिले में पुलिस ने मिर्ची गैंग के दो शातिर बदमाशों को एक एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है. ये बदमाश लोगों की आंख में मिर्ची झोंक कर उन्हें लूट लिया करते थे. पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने दो तमंचे, मिर्ची पाउडर और चोरी की हुई स्कूटी बरामद की है.

ऑन डिमांड करते थे वाहनों की चोरी, ऐसे हुआ गैंग का पर्दाफाश

पुलिस ने बनाई थी स्पेशल टीम

शाहदरा इलाके में पिछले कुछ दिनों में आंखों में मिर्च झोंक कर लूट के मामले सामने आए थे. इसके बाद इन बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने एक टीम बनाई थी. इस टीम ने गैंग के कुछ बदमाशों की पहचान भी कर ली थी. इस बीच सोमवार की सुबह फर्श बाजार पुलिस को खबर मिली थी कि इलाके में मिर्ची गैंग के दो बदमाश वारदात को अंजाम देने पहुंचे हुए हैं. सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम उन्हें पकड़ने निकल पड़ी.

Advertisement

पुलिस पर ही बरसाई गोलियां

पुलिस टीम ने जैसे ही बदमाशों को देखा और उन्हें रुकने को कहा उन बदमाशों ने सरेआम पुलिस टीम पर ही गोली चला दी और भागने लगे. लेकिन पुलिस ने इलाके की घेरबंदी कर रखी थी, जब बदमाश पीछे की टीम पर गोली चला रहे थे ठीक उसी समय सामने से एक पुलिस वाले ने अपने बाइक से उनकी स्कूटी में टक्कर मार कर दोनो बदमाशों को गिरा दिया. गनीमत इतनी रही कि बदमाशों की गोली किसी को लगी नहीं, इसके बाद पुलिस ने उन दोनो को दबोच लिया. दोनों के नाम मुकेश और विशाल हैं.

नोएडा: पुलिस को बड़ी सफलता, चोरों के अंतर्राष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़

मामले की छानबीन कर रही है पुलिस

अब पुलिस मुकेश और विशाल से इनके गैंग के बाकी साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है और अब तक इस गैंग ने कितने शिकार बनाए हैं उसका भी लेखा जोखा बना रही है. पुलिस ने बदमाशों के पास से दोनों तमंचे बरामद कर लिए हैं, जिससे उन्होंने पुलिस पर गोली चलाई थी.

Advertisement
Advertisement