दिल्ली पुलिस ने मोबाइल छीनकर उड़न छू हो जाने वाले बाइकर गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. ये गैंग अब तक मोबाइल स्नैचिंग में शतक लगा चुका है. गैंग की एक बाइक पर लिखे 'गेम ओवर' स्टीकर से पुलिस इस गैंग को ढूंढ निकाला.
इस शातिर गैंग का लीडर अरुण कुमार है. अरुण एक होटल में हॉउसकीपिंग की नौकरी करता था. इस गैंग के अन्य सदस्य भी उसी इलाके में रहते थे. अरुण ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर यह गैंग बनाया, जिसके बाद ये लोग लगातार मोबाइल स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने लगे. पुलिस इस गैंग को 6 माह से तलाश कर रही थी.
तफ्तीश के दौरान पुलिस को पता चला कि इस गैंग की बाइक्स के पीछे 'गेम ओवर' लिखा है. जिसके बाद पुलिस ने इसी तरह की बाइक्स को तलाशना शुरू कर दिया. बीते गुरुवार को इस गैंग की लोकेशन नजफगढ़ के पास ट्रेस की गई. पुलिस ने जाल बिछाया और गैंग के 5 बदमाशों को धर दबोचा. आरोपियों की पहचान अरुण, शिव कुमार, देवेंद्र, मनीष और वीरेंदर के रूप में की गई है.
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि मोबाइल छीनकर सभी मोबाइल देवेंद्र को दे दिए जाते थे. वह बाद में आईएमईआई नंबर बदल कर मार्केट में बेच देता था. पुलिस ने इस गैंग की निशानदेही पर लूटे गए लगभग 100 मोबाइल फोन और 2 बाइक्स बरामद की हैं. फिलहाल आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस इन्हें जेल भेजने की तैयारी कर रही है.