scorecardresearch
 

Whatsapp से चलाता था तस्करी का कारोबार, दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने सोमवार की रात हरियाणा से लाई गई अवैध शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. पश्चिमी दिल्ली पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान पंजाबी बाग इलाके से 40 पेटी शराब जब्त किया. गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अर्जुन है.

Advertisement
X
Smuggler
Smuggler

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने सोमवार की रात हरियाणा से लाई गई अवैध शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. पश्चिमी दिल्ली पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान पंजाबी बाग इलाके से 40 पेटी शराब जब्त किया. गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अर्जुन है.  

जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि अर्जुन नाम का एक तस्कर हरियाणा से शराब मंगाता है और फिर इलाके में सप्लाई करता है. पुलिस को यह जानकारी भी  मिली कि अर्जुन हमेशा अपनी जगह बदलता रहता है, इसलिए पुलिस को पुख्ता जानकारी का इंतजार था. सोमवार की रात पुलिस को जानकारी मिली कि वह पंजाबी बाग इलाके में मौजूद है. पुलिस ने छापा मार कर 40 पेटी अवैध तरीके से हरियाणा से लाई गई शराब जब्त कर लिया और अर्जुन को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि अर्जुन से पूछताछ के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि वह पिछले कितने दिनों से इस धंधे में संलिप्त था और इसके साथ कितने लोग जुड़े थे.

Advertisement

ऐसे चलाता था व्यापार

तू डाल-डाल, मैं पात-पात की तर्ज पर तस्करी के धंधे में संलिप्त अपराधी पुलिस से आंख-मिचौली का खेल खेल रहे हैं. अर्जुन ने भी व्यापार का ऐसा तरीका खोज निकाला था कि वह सरेआम तस्करी की शराब रखता था. बगैर मौके पर गए डिलिवरी भी दे दिया करता था. तस्करी कर लाई गई शराब कहीं गोदाम में नहीं, बल्कि किसी खुली जगह पर कूड़े की तरह रख देते थे. उपर से तिरपाल डाल देते थे, जिससे किसी को शक भी नहीं होता था. मौके से कुछ दूरी पर एक चौकीदार भी तस्करों द्वारा रखा जाता था, जिससे शराब और ग्राहकों पर नजर रखता था. यह पूरा कारोबार वॉट्सअप से संचालित किया जा रहा था. शराब को इस तरह रखने के बाद तस्कर जिसे सप्लाई देनी होती उसे जगह के बारे में Whatsapp से बता देता, फिर वह शख्स जाता और अपनी पेटी लेकर निकल जाता. चौकीदार हर गतिविधि पर नजर रखता था.

Advertisement
Advertisement