दिल्ली में बी. कॉम सेकेंड ईयर की स्टूडेंट ने एक बदमाश को सबक सिखाया और उसे हवालात पहुंचा दिया. अपने घर लौट रही कृतिका नाम की लड़की को बदमाश पवन ने अपना निशाना बनाया और उसके साथ झीना-झपटी करने की कोशिश की थी.
शनिवार दोपहर कृतिका कोचिंग सेंटर से घर लौट रही थी. वह रिक्शे से अपने घर के पास उतरकर पैदल चलने लगी. तभी बाइक पर सवार पवन ने कृतिका का मोबाइल छीनने की कोशिश की, लेकिन वह कामयाब नहीं हो सका. इसके बाद पवन ने दोबारा मोबाइल छीनने की कोशिश की. जब कृतिका ने मोबाइल नहीं दिया, तो पवन ने उसे हेलमेट से मारना शुरू कर दिया. कृतिका के चिल्लाने की आवाज सुनकर उसकी मां भी छत पर आ गई और वह भी चिल्लाने लगी.
कृतिका और उसकी मां की चीखें सुनकर उनके घर के पास में ही रहने वाले एक लड़के ने पवन की मोटरसाइकिल की चाबी निकाल ली और मौके से भाग गया. पवन जब चाबी लेने के लिए उसके पीछे-पीछे भागा, तो मोहल्ले में मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया.
पवन को पकड़ने के बाद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी. पुलिस उसे पकड़कर थाने ले आई. पूछताछ में पता चला कि पवन गत्ते का काम करता है और उसका कहना है कि वह कृतिका से झपटमारी नहीं कर रहा था, बल्कि लोगों को ऐसी गलतफहमी हो गई, जिसकी वजह से उन्होंने उसे पुलिस को सौंप दिया.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और वह बाइक भी जब्त कर ली है, जिससे पवन वारदात को अंजाम देने आया था. पुलिस अब पवन से यह पूछताछ कर रही है कि वह झपटमारी की कितनी वारदातों में शामिल रहा है. पुलिस भी कृतिका की बहादुरी से बेहद खुश है, जिसकी वजह से एक झपटमार उनके हत्थे चढ़ सका.