अगर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आपको कोई कंधे से टक्कर मारे और फिर बाद में आपको पता चले कि आप लुट चुके हैं, तो हैरान न होइएगा. दिल्ली पुलिस ने राजधानी में सक्रिय ऐसे ही एक टक्कर गैंग को पकड़ा है.
इस गैंग के बदमाश इतने शातिर हैं कि राह चलते लोगों को कंधे से हल्की- सी टक्कर मारते हैं और उनको लूट लेते हैं. दिलचस्प बात यह है कि ये जिस राह चलते शख्स को लूटते हैं, वो उस समय जान भी नहीं पाता है.
पश्चिमी जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने ऐसे ही 2 कथित शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों टक्कर गैंग के मेंबर बताए जा रहे हैं. पुलिस के मुताबिक लूटपाट करने और जेब साफ करने के लिए ये जानबूझकर राह चलते लोगों को धक्का देते हैं. जब तक सामने वाला सम्भलता है और कुछ समझ पाता है, तब तक ये उसके कीमती सामान और जेब को साफ कर चुके होते हैं.
जब तक लूटने वाले को पता चलता है, तब तक ये बदमाश उसकी पहुंच से दूर निकल चुके होते हैं. इनके टारगेट पर बैंक से कैश निकालकर बाहर निकलने वाले लोग, एटीएम से बाहर निकलने वाले लोग और बाजारों में खरीदारी करने निकले लोग होते हैं. कई बड़े बाजारों में ये ज्वैलरी की दुकानों के आसपास खड़े रहते और शिकार की ताक में रहते हैं.
ये सबसे पहले अपना टारगेट तय करते हैं. इसके बाद गैंग का एक बदमाश टारगेट को धक्का देता और फिर रुककर उससे माफी मांग कर उसका ध्यान बांटने लगता है. इतने में दूसरा बदमाश उसके कीमती सामान पर हाथ साफ कर देता है.
कभी कभार तो ये झगड़ा भी कर लेते हैं. दिल्ली पुलिस का कहना है कि पकड़ में आए 2 बदमाश अब तक 18 वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. इन बदमाशों के इस तरीके से साफ है कि अगर बाजार में कोई आपको धक्का मारे तो सावधान हो जाइए. हो सकता है कि वो टक्कर गैंग का सदस्य हो.