scorecardresearch
 

दिल्लीः नकली IPS अधिकारी को असली पुलिस ने पकड़ा

यूं तो ठगी के कई मामले आए दिन सामने आते रहते हैं, मगर इस बार एक नकली आईपीएस महिला दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ी है. आरोपी महिला की हनक ऐसी कि नौकरी दिलवाने के नाम पर वह महिला पीड़ित परिवार के घर में ही जबरन रह रही थी.

Advertisement
X
गिरफ्त में आई नकली आईपीएस अधिकारी
गिरफ्त में आई नकली आईपीएस अधिकारी

Advertisement

यूं तो ठगी के कई मामले आए दिन सामने आते रहते हैं, मगर इस बार एक नकली आईपीएस महिला दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ी है. आरोपी महिला की हनक ऐसी कि नौकरी दिलवाने के नाम पर वह महिला पीड़ित परिवार के घर में ही जबरन रह रही थी. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.

मामला दिल्ली के डाबड़ी इलाके का है. पुलिस गिरफ्त में आई नकली आईपीएस महिला का नाम पूजा शर्मा है. पुलिस के मुताबिक, पूजा पिछले कई दिनों से जबरन डाबड़ी निवासी अनिल के घर में रह रही थी. पूजा खुद को आईपीएस अधिकारी बताती थी. साथ ही उसने अनिल से बताया था कि वह इन दिनों पीएमओ में तैनात है.

आरोपी पूजा ने अनिल को उसकी बेटी को आईपीएस बनवाने का झांसा दिया. साथ ही उसने अनिल के भाई को एक्साइज डिपार्टमेंट में नौकरी दिलाने की बात कहते हुए साढ़े चार लाख रूपये की मांग की. पूजा के बातचीत के अंदाज से प्रभावित होकर अनिल के भाई ने उसे एक लाख रूपये भी दे दिए थे.

Advertisement

पूजा के लगातार पैसों की मांग करने पर अनिल को कुछ शक हुआ और उसने पुलिस में इसकी शिकायत की. पुलिस ने तफ्तीश की तो पूरा मामला खुलने में देर न लगी. पुलिस ने फौरन खुद को आईपीएस बताने वाली पूजा शर्मा को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस की माने तो पूजा फर्राटेदार अंग्रेजी बोलकर लोगों को झांसे में लेती थी. इससे पहले भी पूजा ने नकली आईएएस अधिकारी बनकर हिमाचल में ठगी की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस पूछताछ में पूजा ने बताया कि वह हिमाचल से पीएचडी कर रही है.

वहीं अनिल ने बताया कि पूजा से उसकी मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. जिसके बाद से पूजा लगातार उसके संपर्क में थी. फिलहाल पुलिस ने नकली आईपीएस पूजा शर्मा को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे एक दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है.

Advertisement
Advertisement