scorecardresearch
 

शादी के दो दिन बाद पत्नी पर किया हमला, मरा समझ भाग गया पति

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे अपराधी पति को गिरफ्तार किया है, जो अपनी पत्नी को शादी के कुछ दिन बाद ही ईंट और डंडों से सिर फोड़ मरा समझ फरार हो गया. दरअसल मामला दिल्ली के बवाना का है, जहां सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर जाकर घायल युवती को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया.

Advertisement
X
पकड़े गया आरोपी
पकड़े गया आरोपी

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे अपराधी पति को गिरफ्तार किया है, जो अपनी पत्नी को शादी के कुछ दिन बाद ही ईंट और डंडों से सिर फोड़ मरा समझ फरार हो गया. दरअसल मामला दिल्ली के बवाना का है, जहां सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर जाकर घायल युवती को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया. घटना के करीब 3 महीने बाद युवती के ठीक होने पर पूरा मामला खुला तब जाकर पुलिस ने आरोपी पति को यूपी से गिरफ्तार किया.

पुलिस ने रवि सिंह उर्फ टिंकू को गिरफ्तार किया है, जो शादी के 2 दिन बाद अपनी पत्नी 22 वर्षीय माधुरी को दिल्ली के बवाना इलाके में ले आया और उसके बाद रवि पुल प्रह्लादपुर इलाके में आया. उसके बाद एक अपनी पत्नी को काम के बहाने निर्माणाधीन मकान में लाया और ईंट और डंडों से उसके सिर पर कई वार किए. उसके बाद उसे मरा समझ छोड़ फरार हो गया.

Advertisement

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 13 जून को पुलिस के पास सूचना आई थी कि एक घायल युवती अचेत अवस्था मे पड़ी है, जिसके बाद पुलिस की टीम निर्माणाधीन इमारत में पहुंची. पुलिस की टीम ने रवि की पत्नी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन पुलिस के लिए उस वक्त दिक्कत ये हो गई कि उसकी याददाश्त चली गई. पुलिस सूत्रों के अनुसार, हादसे के दो महीने बाद तक युवती अस्पताल में पड़ी रही, जिसके बाद उसे होश आया. धीरे-धीरे युवती को सब-कुछ याद आने लगा और फिर ठीक होने के बाद उसने पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई.

पीड़ित युवती के बयान के बाद जब पुलिस आरोपी को गिरफ्तार किया तो आरोपी ने अपने अपराध को कबूलते हुए बताया कि वो इस युवती के साथ 2 सालों से प्यार करता था लेकिन शादी नही करना चाहता था. घरवालों, गांव और स्थानीय पुलिस के दबाब में आने के बाद शादी तो कर ली थी पर उससे छुटकारा पाना चाहता था जिस वजह से शादी के दूसरे दिन ही अपनी पत्नी को ठिकाने लगाने के लिए दिल्ली लाया था. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि माधुरी की ईंट-डंडों से पिटाई के बाद वह उसे मरा हुआ समझकर फेंक गया था .

तीन महीने बीतने के बावजूद उसको माधुरी के जिंदा होने और अस्पताल में भर्ती होने के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. वहीं इस बीच पुलिस की ओर से भी माधुरी के अचेत होने के कारण कोई हलचल नहीं हो पा रही थी. हालांकि जब पुलिस सीतापुर आरोपी के गिरफ्तारी के लिए पहुंची, तो आरोपी को माधुरी के जिंदा होने के बारे में पता चला.

Advertisement

Advertisement
Advertisement