scorecardresearch
 

रंजिश में रची खौफनाक साजिश, युवती के कत्ल का खुलासा हुआ तो हैरान रह गई पुलिस

जिनके साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया उन लोगों से उसकी मुलाकात तिहाड़ जेल में हुई थी. दरअसल, साजिशकर्ताओं में से एक शख्स उस युवकी को अपने दोस्त की वजह से पहले से जानता था तो उसने नौकरी दिलाने के बहाने से बुलाया और हत्या कर लाश ठिकाने लगा दी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर (इंडिया टुडे आर्काइव)
प्रतीकात्मक तस्वीर (इंडिया टुडे आर्काइव)

Advertisement

एक लड़की का कत्ल हुआ. लाश बोरे में मिली. साथ में मिला एक सुसाइड नोट, जिसमें लड़की ने उसकी मौत के लिए जिम्मेदार तीन लड़कों के नाम लिखे थे. लेकिन जब पुलिस मामले की तह तक पहुंची, तो पुलिसवाले भी हैरान रह गए. ये कत्ल की एक ऐसी साजिश थी, जिसमें तीन बेगुनाहों को फंसाने का जाल बुना गया था. मगर पुलिस ने पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया. दरअसल, दिल्ली के सरिता विहार इलाके में रेलवे ट्रैक के पास बोरे में बंद मिली युवती की लाश मिली थी. पुलिस ने मामले का खुलास करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि पांचवें आरोपी की तलाश अभी जारी है.

दरअसल, 25 फरवरी को युवती अपने घर से नौकरी के लिए इंटरव्यू के देने जाने की बात कहकर निकली और उसके बाद से वो गुमशुदा हो गई थी. 27 फरवरी को सरिता विहार इलाके में बोरे में बंद एक लाश मिली. छानबीन में खुलासा हुआ कि मरने वाली कोई और नहीं बल्कि वो लड़की है, जिसकी गुमशुदगी की एफआईआर अंबेडकर नगर थाने में दर्ज की गई है. पुलिस को लाश के पास से जो सुसाइड नोट मिला उसमें लिखा है कि अगर उसे कुछ हुआ तो उसकी मौत के जिम्मेदार तीन लड़के होंगे. हालांकि पुलिस ने जब मामले की छानबीन की तो पता चला तीनों ही लड़के मृतका को जानते ही नहीं हैं.

Advertisement

पुलिस ने इस केस की पड़ताल के दौरान टेक्निकल सर्विलांस की मदद ली. जिसके बाद उस शख्स तक पहुंचा गया जिसकी मृत युवती से दोस्त थी. सख्ती से पूछताछ करने के बाद इस केस की परतें खुलती गईं. दरसअल, उसकी एक शख्स से दुश्मनी थी जो इस समय जेल में है. उसने सोचा कि अगर उसके भाई को भी जेल में भेज दिया जाए तो उसकी प्रॉपर्टी पर कब्जा किया जा सकता है, ऐसा करने से दुश्मन से बदला भी ले लिया जाएगा. लिहाजा अपने साथियों के साथ मिलकर उसने ये खौफनाक प्लान बनाया.

जिनके साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया उन लोगों से उसकी मुलाकात तिहाड़ जेल में हुई थी. दरअसल, साजिशकर्ताओं में से एक शख्स उस युवकी को अपने दोस्त की वजह से पहले से जानता था तो उसने नौकरी दिलाने के बहाने से बुलाया और हत्या कर लाश ठिकाने लगा दी.

हत्या के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन मुख्य मददगार अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने हत्या से पहले युवती के साथ गैंगरेप की घिनौनी वारदात को भी अंजाम दिया.

Advertisement
Advertisement