scorecardresearch
 

बच्चों की फीस भरने के लिए पिता बना बाइक चोर

बाइक चोरी के कई मामले और चोरों के बारे में तो आपने कई कहानियां सुनी होंगी, लेकिन दिल्ली पुलिस ने इस बार एक ऐसे बाइक चोर को गिरफ्तार किया है जो अपने बच्चों को बोर्डिंग स्कूल में पढ़ाने और उनकी महंगी फीस भरने के लिए बाइक चोरी करता था.

Advertisement
X
बच्चों की फीस के लिए चुराता था बाइक्स
बच्चों की फीस के लिए चुराता था बाइक्स

Advertisement

बाइक चोरी के कई मामले और चोरों के बारे में तो आपने कई कहानियां सुनी होंगी, लेकिन दिल्ली पुलिस ने इस बार एक ऐसे बाइक चोर को गिरफ्तार किया है जो अपने बच्चों को बोर्डिंग स्कूल में पढ़ाने और उनकी महंगी फीस भरने के लिए बाइक चोरी करता था.

गिरफ्त में आए चोर का नाम इमरान खान है. दिल्ली के साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के संगम विहार इलाके से इमरान को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार को चेकिंग के दौरान पुलिस को इमरान पर शक हुआ. इमरान को पकड़कर थाने लाया गया.

पूछताछ में इमरान ने सब कुछ उगल दिया. इमरान ने पुलिस को बताया कि उसके 5 बच्चे हैं. इमरान के 3 बच्चे बोर्डिंग स्कूल में पढ़ते हैं और एक बच्चा सेंट्रल स्कूल में पढ़ता है. बोर्डिंग स्कूल की महंगी फीस और अपने परिवार को अच्छा लाइफ स्टाइल देने के लिए वह बाइक चोरी करने लगा.

Advertisement

इमरान अकेले बाइक चोरी किया करता था. मौका पाकर इमरान बाइक्स के पार्ट्स को अलग-अलग हिस्सों में बेच देता था. पुलिस ने इमरान की निशानदेही पर 9 बाइक्स बरामद की हैं. पुलिस को अभी इमरान की निशानदेही पर कई और बाइक्स मिलने की उम्मीद है. फिलहाल पुलिस इस शातिर चोर को कोर्ट में पेश कर पुलिस कस्टडी की मांग करेगी, ताकि चुराई गई सारी बाइक्स और इससे जुड़े लोगों का पता लगाया जा सके.

Advertisement
Advertisement