दिल्ली पुलिस ने लुटेरों के एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो सिर्फ राहगीरों को अपना निशाना बनाते थे. गिरफ्त में आए बदमाश लूटपाट के दौरान हमला करने से भी गुरेज नहीं करते थे. पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है.
दिल्ली के मायापुरी इलाके से शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्त में आए शातिर लुटेरे लूटपाट के दौरान पीड़ित के विरोध करने पर उसकी जमकर पिटाई करते थे.
पुलिस के मुताबिक, लुटेरे ज्यादातर उन लोगों को अपना शिकार बनाते थे, जो फोन पर बात कर रहे होते थे. वारदात के समय यह अपने पास हथियार भी रखते थे. फिलहाल पुलिस गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश कर रही है.
शातिर झपटमार पर दर्ज हैं 39 मुकदमे
शाहदरा इलाके से पुलिस गिरफ्त में आए एक शातिर झपटमार रॉकी उर्फ विक्की पर 39 मुकदमे दर्ज हैं. रॉकी पर मकोका भी लगाया गया है. रॉकी बाइक पर सवार होकर अपने एक साथी के साथ लूट और झपटमारी की वारदात को अंजाम देता था. पुलिस ने वारदात में प्रयोग की जा रही बाइक जब्त कर ली है. पुलिस रॉकी के दूसरे साथी की तलाश में दबिश दे रही है.