दिल्ली से सटे नोएडा में बदमाश लूटपाट की नीयत से एम्स के एक रिटायर्ड डॉक्टर के घर में घुसते हैं. घर में उन्हें ज्यादा कैश और ज्वैलरी नहीं मिली. जिसके बाद बदमाशों ने डॉक्टर की पत्नी से उनका फोन नंबर लिया और कल फोन करने की बात कहकर बताई गई जगह पर 10 लाख रुपये पहुंचाने के लिए कह गए.
घटना सोमवार सुबह की है. डॉक्टर बालादास घोसले रिटायरमेंट के बाद एमिटी यूनिवर्सिटी में बतौर विजिटिंग प्रोफेसर कार्यरत हैं. पुलिस के मुताबिक, सोमवार दोपहर उनकी पत्नी घर पर अकेली थी. उसी दौरान तीन बदमाश उनके घर में दाखिल हुए और लूटपाट करने लगे. ज्यादा कैश और ज्वैलरी नहीं मिलने पर बदमाशों ने बालादास का नंबर ले लिया.
बदमाशों ने उनकी पत्नी को धमकाते हुए कहा कि कल वह फोन करेंगे और बताई गई जगह पर 10 लाख रुपये पहुंचा देना. रुपये न देने पर वह लोग फिर आएंगे और उन्हें जान से मार देंगे. बालादास के घर पहुंचने पर पत्नी ने उनको सारी बात बताई. बालादास ने फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी.
पुलिस मामले की तफ्तीश कर ही रही थी कि बदमाशों की हिम्मत देखिए, अगले दिन बदमाश बेखौफ होकर बालादास के नंबर पर फोन करते हैं और 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगते हैं. पुलिस ने फौरन जाल बिछाया और तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बदमाशों के पास से बालादास के घर से लूटा हुआ सामान भी बरामद कर लिया है.