scorecardresearch
 

दिल्लीः मुठभेड़ के बाद धरे गए 4 इनामी बदमाश, 12 से भी ज्यादा मर्डर में थे वांटेड

दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चार इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाशों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं. चारों बदमाशों पर हरियाणा पुलिस की ओर से इनाम घोषित किया गया था.

Advertisement
X
पुलिस मुठभेड़ के बाद 4 इनामी बदमाश गिरफ्तार
पुलिस मुठभेड़ के बाद 4 इनामी बदमाश गिरफ्तार

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चार इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाशों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं. चारों बदमाशों पर हरियाणा पुलिस की ओर से इनाम घोषित किया गया था.

दिल्ली पुलिस ने शनिवार रात चार इनामी बदमाशों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की. दरअसल वेस्ट दिल्ली पुलिस को तिलक नगर इलाके स्थित पैसिफिक मॉल के पीछे बदमाशों के होने की खबर मिली. पुलिस ने फौरन हरकत में आते हुए इलाके की घेराबंदी की.

जिसके बाद वहां मौजूद बदमाशों को इसकी भनक लग गई और उन्होंने पुलिस टीम पर गोलियां चलाना शुरू कर दिया. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों पर कई राउंड फायरिंग की. पुलिस ने सूझबूझ का इस्तेमाल करते हुए चारों बदमाशों को धर दबोचा.

पकड़ में आए इनामी बदमाशों के पास से भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद किए गए हैं. पुलिस के मुताबिक, चारों बदमाश 12 से भी ज्यादा मर्डर के मामलों में वांटेड चल रहे थे. सभी पर हरियाणा पुलिस की ओर से इनाम रखा गया था. फिलहाल पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर रही है.

Advertisement
Advertisement