साउथ ईस्ट दिल्ली की कालका जी पुलिस ने एक सुपर चोर को गिरफ्तार किया है. जो एक हजार से ज़्यादा चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है. आरोपी चोर का नाम कुणाल है, जिसकी उम्र 35 साल है और लाजपत नगर इलाके का रहने वाला है. यहीं से उसने वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देने की शुरुआत की थी.
लाजपत नगर से वाहन चोरी की शुरुआत करने के बाद ये अब तक एक हज़ार से ज्यादा गाड़ियां चुरा चुका है. इसके निशाने पर लक्ज़री कारें होती थीं. गाड़ियां चुराने के बाद ये गाड़ियों को मेरठ और मुज़फ्फरनगर में बेच देता था.
कुणाल इतना शातिर था कि पुलिस से बचने के लिए उसने प्लास्टिक सर्जरी भी कराई थी. पुलिस ने कुणाल के एक और साथी को गिरफ्तार किया है और इसके कब्ज़े से चोरी की कई लक्ज़री कार बरामद की हैं. फिलहाल पुलिस ने कुणाल के कब्जे से 12 लक्जरी कारें बरामद की हैं.