मशहूर रियलिटी शो इंडियन आइडल में हिस्सा ले चुका एक युवक दरअसल एक लुटेरा निकला. गायक बनने की ख्वाहिश लिए इस युवक ने छोटी-मोटी नहीं, बल्कि अस्सी लाख रुपये की लूट को अंजाम दे डाला. हाल ही में दिल्ली पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए दिनदहाड़े लूट करने वाले इस गायक को गिरफ्तार कर लिया.
दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में तकरीबन एक महीने पहले एक व्यक्ति से बंदूक की नोंक पर अस्सी लाख रुपये के लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. पीड़ित ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने लूट का केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी थी. तकरीबन एक महीने बाद अब पुलिस ने लूट की इस वारदात का खुलासा कर दिया और जब आरोपी का नाम सामने आया तो पुलिस वाले हैरान रह गए.
अस्सी लाख रुपये की लूट को अंजाम देने वाला इस शख्स का नाम है पुनीत आनंद. पुनीत पेशे से गायक है और कई रियलिटी शो में भाग ले चुका है, लेकिन ख्वाहिशों और संगत ने पुनीत को अपराधी बना दिया. उसने एक महीने पहले पंजाबी बाग से एक व्यापारी से सुबह करीब साढ़े दस बजे पिस्तौल की नोक पर अस्सी लाख लूट लिए थे.
हाल ही में दिल्ली पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी पुनीत आनंद को पीतमपुरा इलाके से गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और लूट मामला दर्ज किया है.