scorecardresearch
 

दिल्लीः हत्थे चढ़े कार चोर, 100 से ज्यादा कारों पर कर चुके हैं हाथ साफ

दिल्ली पुलिस ने लग्जरी गाड़ियां चुराने वाले एक गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए इन चोरों ने अभी तक 100 से भी ज्यादा कारें चुराने की बात कबूल की है. पुलिस ने इनके पास से 20 गाड़ियां बरामद की हैं.

Advertisement
X
पुलिस ने इनके पास से 20 गाड़ियां बरामद की हैं
पुलिस ने इनके पास से 20 गाड़ियां बरामद की हैं

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने लग्जरी गाड़ियां चुराने वाले एक गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए इन चोरों ने अभी तक 100 से भी ज्यादा कारें चुराने की बात कबूल की है. पुलिस ने इनके पास से 20 गाड़ियां बरामद की हैं.

पकड़ में आए कार चोरों के नाम अनिल, शान और लोकेश हैं. बरामद सभी गाड़ियां साउथ दिल्ली से चोरी की गई थीं. पकड़े जाने के बाद तीनों ने जो खुलासा किया वो बेहद चौंकाने वाला था. इन्होंने बताया कि दिल्ली से चुराई गई गाड़ियों के लिए एक नया बाजार अलीगढ़, गिठौर और मुरादाबाद में बन चुका है.

यहां चुराई गई गाड़ियों के नकली कागजात तैयार किए जाते हैं. जिसके बाद गाड़ियों का थोड़ा-बहुत हुलिया बदलकर इन्हें सेकेंड-हैंड गाड़ियों के बाजार में पहुंचा दिया जाता है. यह लोग कबाड़ में तब्दील हो चुकी गाड़ियां भी खरीद लेते थे ताकि चोरी की गाड़ियों को उनके असली कागजातों का इस्तेमाल कर बेच सकें.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि इनका एक साथी गैराज चलाता था, जहां वह चोरी की गाड़ियों को काटकर उनके पार्ट्स बेचा करता था. पुलिस के मुताबिक, इस गिरोह का मास्टरमाइंड अरशद नाम का एक शख्स है. अरशद गाड़ियों का हुलिया बदलने में माहिर है. फिलहाल अरशद फरार चल रहा है. पुलिस गिरफ्त में आए कार चोरों से अरशद के ठिकानों के बारे में पता लगा रही है.

Advertisement
Advertisement