दिल्ली पुलिस ने रूटीन चेकिंग के दौरान एक कार से हथियार और जिंदा कारतूस बरामद करते हुए 3 शूटरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए शूटरों पर हत्या और फिरौती के एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं.
रानीबाग थाना पुलिस ने जब बदमाशों से पूछताछ शुरू की तो शायद उन्हें भी यकीन नहीं रहा होगा, कि उनके हत्थे ऐसा गैंग चढ़ जाएगा जो हत्या और फिरौती जैसी दर्जन भर संगीन वारदातों को अंजाम दे चुका है.
पकड़ में आए दिल्ली के हरिदास नगर के रहने वाले ऋषि (34) पर अकेले दर्जन भर मुकदमे दर्ज हैं. वहीं हरियाणा के झज्जर के रहने वाले विकास (28) और दिनेश (28) पर मारपीट, रंगदारी वसूलने जैसे मामले दर्ज हैं.
आरोपियों की कार के शीशों पर काले रंग की फिल्म चढ़ी हुई थी. कार की तलाशी में पुलिस को पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद हुए. बरामद हथियारों को देख जान पड़ता है कि तीनों बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहे थे. बहरहाल पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर रही है.