दिल्ली के शास्त्री नगर डबल मर्डर केस में पुलिस ने एक बुजुर्ग और उनकी बेटी की हत्या के आरोप में दो बेटे और एक पोते को गिरफ्तार किया है. इस के केस खुलासा सीसीटीवी फुटेज के जरिए हुआ है. इस मर्डर के पीछे प्रॉपर्टी विवाद बताया जा रहा है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
पुलिस के मुताबिक, हरिकिशन वर्मा के बेटे अजीत, विजय और उनके पोते विशाल ने ही उनकी और उनकी बेटी की मुंह दबाकर हत्या की थी. सीसीटीवी फुटेज में मृतक के बेटे और पोता ही सबसे आखिरी में घर से निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं. पूछताछ में तीनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
नहीं मिले थे चोट के निशान
बताते चलें कि उत्तरी दिल्ली के शास्त्री नगर इलाके में गुरुवार की सुबह 88 साल के बुजुर्ग और उनकी 51 वर्षीय बेटी की लाश पड़ी मिली थी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतकों के शरीर पर चोट के निशान नहीं थे.
आरोपियों ने कबूला गुनाह
पुलिस ने जांच में पाया था कि उनके घर में कोई सामान वगैरह भी बिखरा नहीं था. घटनास्थल का फिंगर प्रिंट लेने के साथ ही पुलिस ने वहां मौजूद सीसीटीवी की जब जांच की, तो पूरे मामले से पर्दा उठ गया. संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उन्होंने गुनाह कबूल कर लिया.