scorecardresearch
 

दिल्लीः बगैर ATM कार्ड के निकाल लिए 8 लाख 60 हजार रुपये, CCTV ने पकड़वाया चोर

दिल्ली पुलिस ने एक बेहद शातिर चोर को पकड़ा है. गिरफ्त में आए चोर ने न ही एटीएम मशीन में तोड़फोड़ की और न ही जबरदस्ती पैसे निकाले, बल्कि आरोपी चोर ने एटीएम मशीन के वॉल्ट को खोलकर 8 लाख 60 हजार रुपये चुराए थे.

Advertisement
X
पुलिस गिरफ्त में खड़ा आरोपी और पुलिसकर्मियों के हाथों में बरामद रकम
पुलिस गिरफ्त में खड़ा आरोपी और पुलिसकर्मियों के हाथों में बरामद रकम

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने एक बेहद शातिर चोर को पकड़ा है. गिरफ्त में आए चोर ने न ही एटीएम मशीन में तोड़फोड़ की और न ही जबरदस्ती पैसे निकाले, बल्कि आरोपी चोर ने एटीएम मशीन के वॉल्ट को खोलकर 8 लाख 60 हजार रुपये चुराए थे.

दरअसल दिल्ली के विकास मार्ग स्थित एक एटीएम से 8 लाख 60 हजार रुपये गायब होने की शिकायत पुलिस को मिली थी. जांच में पुलिस को पता चला कि ना तो एटीएम टूटा है और ना ही पैसे जबरदस्ती निकाले गए हैं. मतलब साफ था कि किसी जानकार आदमी ने एटीएम में फीड की गई रकम पर हाथ साफ किया है.

पुलिस ने गहन छानबीन शुरू की तो एटीएम के इनबिल्ट कैमरे में एक संदिग्ध नजर आया. जांच में पता चला कि तस्वीर में दिख रहा पुष्पेंद्र नामक शख्स एटीएम का रख-रखाव करने और कैश डालने वाली कंपनी का पूर्व कर्मचारी है, जो नाराज होकर नौकरी छोड़ चुका था. पुलिस ने कंपनी से पुष्पेंद्र की जानकारी लेकर उसे यूपी के कन्नौज से गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

पुलिस ने आरोपी के पास से चुराई गई रकम भी बरामद कर ली. वहीं पुलिस ने बैंक और एटीएम में पैसे डालने वाली कंपनी पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए उन्हें नोटिस जारी किया है. पुलिस तफ्तीश कर रही है कि आरोपी पुष्पेंद्र को एटीएम वॉल्ट का पासवर्ड कैसे पता था और उसके नौकरी छोड़ने के बाद वॉल्ट का पासवर्ड क्यों नहीं बदला गया.

गौरतलब है कि शातिर आरोपी पुष्पेंद्र पुलिस की पकड़ में न आ सके, इसके लिए उसने कुछ दिनों पहले एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे का फ्रेम बदल दिया था. वहीं बैंक प्रशासन ने इतनी बड़ी चूक पर कोई ध्यान नहीं दिया.

Advertisement
Advertisement