दिल्ली में बीजेपी के एक पूर्व निगम पार्षद के बेटे को नाबालिग से छेड़खानी और मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस पीड़िता की शिकायत की जांच कर रही है.
मामला दिल्ली के मानसरोवर पार्क का है. आरोपी युवक का नाम अखिल बताया जा रहा है. नाबालिग पीड़िता की शिकायत के मुताबिक, 7 जनवरी को वह ट्यूशन पढ़कर अपने घर वापस लौट रही थी. उसी दौरान आरोपी ने जबरन युवती को पकड़ लिया और उसे अपनी ओर खींचते हुए अश्लील हरकत करने लगा. युवती ने विरोध किया तो आरोपी युवक ने उसे पीटना शुरु कर दिया.
किसी तरह आरोपी के चंगुल से छूटकर निकली युवती अपने घर पहुंची और परिजनों को आपबीती बताई. परिजनों की शिकायत पर आरोपी पूर्व निगम पार्षद के बेटे को सोमवार को पॉक्सो एक्ट समेत कई धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने मंगलवार को आरोपी युवक को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.