scorecardresearch
 

CCTV ने पकड़वाए अय्याश चोर, गर्लफ्रेंड की फरमाइशों ने पहुंचाया जेल

दिल्ली पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से तीन चोरों को दबोचने में कामयाबी हासिल की है. अपने लाइफस्टाइल को मेंटेन रखने के लिए आरोपी चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. वहीं वारदात में शामिल एक चोर ने फैक्ट्री से चुराए गए डेबिट और क्रेडिट कार्ड से अपनी गर्लफ्रेंड को शॉपिंग भी करवाई थी.

Advertisement
X
महंगे शौक पूरे करने के लिए करते थे चोरी
महंगे शौक पूरे करने के लिए करते थे चोरी

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से तीन चोरों को दबोचने में कामयाबी हासिल की है. अपने लाइफस्टाइल को मेंटेन रखने के लिए आरोपी चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. वहीं वारदात में शामिल एक चोर ने फैक्ट्री से चुराए गए डेबिट और क्रेडिट कार्ड से अपनी गर्लफ्रेंड को शॉपिंग भी करवाई थी.

पुलिस के मुताबिक, पिछले हफ्ते ओखला स्थित एक फैक्ट्री में चोरी हो गई थी. चोर अपने साथ कुछ कैश और फैक्ट्री में रखे डेबिट और क्रेडिट कार्ड चुरा ले गए थे. फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी में तीन चोर फैक्ट्री के अंदर दाखिल होते हुए दिखाई देते हैं. पुलिस ने फौरन सीसीटीवी में दिख रहे चोरों की तस्वीरों को आसपास के थानों में भिजवाया, लेकिन उनका कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा.

इस बीच पुलिस को पता लगा कि जो कार्ड चोरी किए गए हैं, उनसे कुछ खरीददारी की गई है. जिसके बाद पुलिस ने उन दुकानों में जाकर वहां लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो पुलिस को चोर नजर आ गए. पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी और फिर बुधवार को पुलिस की मेहनत रंग लाई. पुलिस ने ओखला इलाके से विजय नामक एक चोर को दबोच लिया.

Advertisement

विजय की निशानदेही पर पुलिस ने वारदात में शामिल विष्णु और विश्वजीत को भी पकड़ लिया. तीनों आरोपी पढ़े-लिखे हैं. पूछताछ में तीनों ने खुलासा किया कि अपने और अपनी गर्लफ्रेंड्स के महंगे शौक को पूरा करने के लिए वह लोग चोरी करते थे. फिलहाल पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अभी तक तीनों ने कुल कितनी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है.

Advertisement
Advertisement