दिल्ली पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से हाई क्वालिटी की 18 पिस्टल और 25 मैगजीन बरामद की है. दोनों तस्कर दूसरे राज्यों से हथियार खरीदकर दिल्ली एनसीआर समेत कई राज्यों में सप्लाई किया करते थे.
गिरफ्त में आए तस्करों के नाम प्रवीण और अमर सिंह है. दिल्ली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दोनों तस्करों को मथुरा रोड से गिरफ्तार किया है. आरोपी तस्कर अपनी कार से हथियारों को बेचने के लिए दिल्ली आए थे. शुरुआती जांच में गाड़ी के अंदर से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ लेकिन बारीकी से तलाशी लेने पर पुलिस को पता चला कि तस्करों ने कार के अंदर अंडा कैविटी यानी एक ऐसी खुफिया जगह बनाई थी, जहां पर आरोपी हथियारों को छुपाया करते थे.
स्पेशल सेल के डीसीपी संजीव यादव ने बताया कि दोनों आरोपी मध्य प्रदेश के धार से हथियार 8 से 10 हजार में खरीद कर लाते थे और दिल्ली-एनसीआर, यूपी, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश समेत देश के कई इलाकों में 15 से 50 हजार रुपये में हथियार बेच दिया करते थे. डीसीपी ने आगे कहा कि पुलिस दोनों तस्करों से पूछताछ कर रही है. पुलिस हथियारों की खरीद-फरोख्त से जुड़े लोगों के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है. डीसीपी ने कहा, जल्द इस मामले में कई और लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा.