scorecardresearch
 

दिल्लीः पकड़े गए कार चोर, 4 करोड़ की लग्जरी गाड़ियां बरामद

दिल्ली पुलिस ने लग्जरी गाड़ियां चुराने वाले एक गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से फॉर्च्यूनर, इनोवा और वरना जैसी 25 लग्जरी गाड़ियां बरामद की हैं. ये बदमाश चुराई गई गाड़ियों के चेसिस नंबर पुरानी गाड़ियों से बदलकर उन्हें बेच दिया करते थे.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने लग्जरी गाड़ियां चुराने वाले एक गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से फॉर्च्यूनर, इनोवा और वरना जैसी 25 लग्जरी गाड़ियां बरामद की हैं. ये बदमाश चुराई गई गाड़ियों के चेसिस नंबर पुरानी गाड़ियों से बदलकर उन्हें बेच दिया करते थे.

पुलिस के मुताबिक, यह गैंग बड़े ही शातिर तरीके से चोरी की गाड़ियों को बेचा करता था. दरअसल गैंग के सदस्य खासकर 'टोटल लॉस्ट' कारों पर नजर रखते थे. 'टोटल लॉस्ट' का मतलब वह कारें, जो पूरी तरह से डैमेज हो चुकी होती हैं. गैंग के सदस्य उन डैमेज गाड़ियों का चेसिस नंबर लेकर पहले उसके कागजात तैयार करवा लेते थे और फिर उसी कंपनी, मॉडल की गाड़ी चुराकर बेच दिया करते थे.

क्राइम ब्रांच के डीसीपी प्रवीर रंजन ने बताया कि इस गैंग के दो सदस्य पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं. उन्होंने आगे कहा, इन चोरों ने चोरी के इस धंधे में डिपार्टमेंट बांट रखे थे. मसलन किसी को कागजात बनवाने का काम दिया गया था, कई सदस्य गाड़ियां चुराने का काम करते थे तो गैंग के अन्य सदस्यों को चोरी की गाड़ियां ठिकाने लगाने का जिम्मा सौंपा गया था.

Advertisement

डीसीपी के अनुसार, अब तक ये लोग दर्जनों लग्जरी गाड़ियों पर हाथ साफ कर चुके हैं. गौरतलब है कि ये गैंग ज्यादातर सफेद रंग की गाड़ियां ही चुराता था, क्योंकि सफेद रंग की गाड़ियों को छिपाना यह लोग मुश्किल काम नहीं समझते. बहरहाल पुलिस गिरफ्त में आए चोरों से पूछताछ कर गैंग के फरार सदस्यों की तलाश में जुटी है.

Advertisement
Advertisement